भारत,इंग्लैंड और वेस्टइंडीज इन युवा खिलाड़ियो के हाथों में दे सकती है अपने देश की कमान
क्रिकेट जगत में प्रत्येक खिलाड़ी अपने टीम को जीत का स्वाद चखाने के लिये जी तोड़ मेहनत करता है और यह जिम्मेदारी तब दोगनी हो जाती है जब वह कप्तान के रूप में टीम का प्रतिनिधित्व करता है.
वास्तव में कप्तानी संभालना बहुत ही मुश्किल का काम है लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों ने इस जिम्मेदारी को भी कूलनेस के साथ निभाया है.
भारत,इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के चयनकर्ता भी अपने देशों के नये कप्तान की खोज कर रहे है और सुर्खियों में है इन खिलाड़ियों के नाम-
ऋषभ पन्त
महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी ऋषभ पन्त निकट भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी ग्रहण कर सकते है.
विकेटकीपिंग के साथ साथ युवा खिलाड़ी पन्त बल्लेबाज़ी भी विस्फोटक अंदाज़ में करते है.
23 वर्षीय पन्त के अब तक के प्रदर्शन की बात करे तो टेस्ट में उन्होंने 64.38 की औसत से 1358 और वनडे में 77.50 की औसत से 529 रन बनाए हैं.
तो वहीं अब तक खेले गये 33 टी-20 में इन्होंने 512 रन बनाये है.
हाल ही में श्रेयस अय्यर के चोटिल हो जाने की वजह से आईपीएल 2021 में पन्त ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की और साथ ही अंकतालिका में पहला स्थान भी काबिज़ किया.
ओली पोप
इंग्लैंड टीम भी अपने 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ओली पोप को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर सकती है.
पोप इंग्लैंड के उन खिलाड़ियो की गिनती में शामिल है जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया है.
इनका टेस्ट मैचों में अब तक का बेस्ट स्कोर जनवरी 2020 में पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 135 रनों का है.
शिमरॉन हेटमायर
24 वर्षीय शिमरॉन ने अब तक वेस्टइंडीज के लिये 16 टेस्ट मैचों में 838, 45 वनडे में 1430 तो वहीं 27 टी-20 379 रन बनाये है.
शिमरॉन आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विराट कोहली की कप्तानी में खेलते है.
और जल्द ही शिमरॉन को वेस्टइंडीज के नये कप्तान के रूप में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़े : MSD के उत्तराधिकारी Rishabh Pant की सालाना कमाई छू रही है आसमान