टी-20 विश्व कप के आयोजन के लिए भारत है पहली पसंद, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान

 
टी-20 विश्व कप के आयोजन के लिए भारत है पहली पसंद, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान

ICC World T-20, 2021: जहाँ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का शेष सीजन इस साल के अंत में यूएई में खेला जाएगा, वही पर अभी टी 20 विश्व कप 2021 के भविष्य पर आधिकारिक निर्णय लेना बाकी है.

बीते शनिवार को हुई बीसीसीआई की एसजीएम में टी20 वर्ल्ड कप पर चर्चा हुई थी, हालांकि इस मार्की इवेंट के लिए फाइनल वेन्यू पर कोई फैसला नहीं लिया गया था.

भारत के पास इस साल टी20 विश्व कप की मेजबानी का अधिकार है और इसे आयोजित करने के लिए फ़िलहाल भारत देश ही बीसीसीआई की पहली पसंद बना हुआ है. COVID-19 महामारी के कारण मई में आईपीएल 2021 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने के बावजूद, BCCI को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में स्थिति में सुधार होगा और बोर्ड टूर्नामेंट के लिए ICC से समय मांगेगा.

WhatsApp Group Join Now

BCCI करेगा ICC से अनुरोध

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी यह पुष्टि की है कि "भारत" इस साल T20 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए पहली पसंद है. उन्होंने बताया कि "भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईसीसी से एक महीने के समय के लिए अनुरोध करेगा कि वह शोपीस इवेंट के स्थान के बारे में अंतिम निर्णय ले, जिसमें यूएई बैक-अप के रूप में होगा."

जुलाई के पहले सप्ताह तक स्थिति सही नहीं होने पर यूएई होगा बैक अप

खलीज टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शुक्ला ने कहा कि “अगर जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह में, वहां (भारत) स्थिति अच्छी नहीं है, तो जाहिर है कि यह (टी 20 विश्व कप) संयुक्त अरब अमीरात में आएगा. अगर स्थिति में (भारत में) सुधार होता है और हम इसकी मेजबानी करने में सक्षम होते हैं, तो हम वहां (भारत में) मेजबानी करेंगे."

बता दें कि अप्रैल महीने में देश में आयोजित हुई आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा. चार टीमों के बायो बबल में COVID-19 मामलों के सामने आने के बाद BCCI को ये कड़ा कदम उठाने की जरुरत पड़ी थी.

अब आईपीएल 2021 का फेज 2 सितंबर-अक्टूबर में यूएई में खेला जाएगा. जबकि विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता एक मुद्दा बनी हुई है, बोर्ड उनकी अनुपस्थिति के बावजूद टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए आश्वस्त है.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ियों को ECB ने दी बड़ी राहत, परिवार को साथ ले जाने की मिली अनुमति

Tags

Share this story