भारत ने गवायी चैंपियनशिप तो पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने गेंदबाज़ी पर सवाल उठाते हुए दे डाली ये बड़ी नसीहत

 
भारत ने गवायी चैंपियनशिप तो पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने गेंदबाज़ी पर सवाल उठाते हुए दे डाली ये बड़ी नसीहत

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबले में केन विलियमसन एंड कंपनी के द्वारा विराट कोहली की सेना को एक बड़े खिताब से हाथ धोना पड़ा.

और जब से भारत के हाथ से खिताब गया है तभी से टीम को दर्शकों व दिग्गजों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है

रोजर बिन्नी ने बयां किया अपना तजुर्बा

आक्रामकता पर देना चाहिए था जोर

इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि 'जब आप गेंदबाजी करते हैं तो आपकी कोशिश बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा गेंद खिलाने की होनी चाहिए. हम अपने जोन में गेंदबाजी नहीं कर सकते. आप जितनी शॉर्ट गेंद फेंकते, उतनी ही सीम होने की संभावना कम रहती है.

WhatsApp Group Join Now

न्यूजीलैंड ने इसका पूरा इस्तेमाल किया. आपको विकेट लेने के लिए रक्षात्मक नहीं, बल्कि आक्रामक गेंदबाजी करनी होती है. भारतीय गेंदबाजों में इसकी कमी साफ दिखी.'

शमी और इशांत रहे असरदार

बिन्नी ने आगे कहा कि चौथे दिन जरूर भारत ने अच्छी गेंदबाजी की. मोहम्मद शमी ने 4 और इशांत शर्मा तीन विकेट लेने में सफल रहे. इसी वजह से न्यूजीलैंड पहली पारी में भारत पर 32 रन की ही बढ़त ले पाया.

हालांकि, इस बढ़त को भी कम किया जा सकता था, अगर भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर देते. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और न्यूजीलैंड के आखिरी पांच बल्लेबाजों ने 71 रन जोड़े और यही अंत में भारत पर भारी पड़े.

गेंदबाज़ों ने किया मायूस

बिन्नी ने गेंदबाज़ी को लेकर आगे कहा कि

'मैच के ज्यादातर हिस्से में भारतीय गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने के लिए गेंदबाजी कर रहे थे. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड में जैसी गेंदबाजी की, उसे देखकर मैं काफी हैरान था.'

ये भी पढ़ें: पहला टेस्ट चैंपियनशिप गदा हासिल करने वाली न्यूज़ीलैंड टीम की ये 6 बाते बनाती है उसे खास, आप भी जानिए

Tags

Share this story