India vs England: कल से शुरू हो रही है टी-20 की जंग,पहले मुकाबले में क्या हो सकती है संभावित 11

 
India vs England: कल से शुरू हो रही है टी-20 की जंग,पहले मुकाबले में क्या हो सकती है संभावित 11

India vs England: टेस्ट मैचों की समाप्ति के बाद अब दर्शकों का फोकस टी-20 क्रिकेट पर शिफ्ट होगा. कल से भारत और इंग्लैंड टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगे. पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच कल नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. टेस्ट मुकाबलों के विपरित अंग्रेज एक मजबूत दल के साथ छोटे फॉर्मेट में खेलने उतर रही है. लेकिन भारतीय टीम का टी-20 का हालिया फॉर्म भी लाजवाब है. कोहली की कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीता था.

टी-20 सीरीज के लिए टीम में शिखर, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या शामिल हैं. सलामी जोड़ी के लिए के.एल राहुल या शिखर धवन रोहित का साथ देंगे . मध्यक्रम में कप्तान कोहली, मैच विनर ऋषभ पंत और हार्ड हिटिंग बल्लेबाज हार्दिक पंड्या किसी भी स्कोर को बनाने या लक्ष्य को पाने में सक्षम हैं. पहली बार भारतीय दल में चुने गए ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव शायद पहले मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नही होंगे. श्रेयस अय्यर को इन दोनों से पहले चार नंबर पर मौका दिया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी-20 सीरीज से बाहर हैं. योर्कर किंग टी-नटराजन की फिटनेस भी भारत के लिए चिंता का विषय होगा. हालाँकि चोट से उबरकर भुवनेश्वर कुमार वापसी कर रहे हैं. शार्दुल का मुश्ताक अली ट्राफी में शानदार फॉर्म को देखते हुए, उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. अगर भुवनेश्वर खेलते हैं तो दीपक चाहर और नवदीप सैनी में से कोई एक को ही शामिल किया जाएगा. स्पिन विभाग को युजवेंद्र चहल लीड करेंगे. इंग्लैंड टीम में पांच बाए हाथ के बल्लेबाज शामिल हैं, ऐसे में क्या अक्षर पटेल को मौका मिलेगा या दाए हाथ के ऑफ़ स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर को ? यह फैसला कल कप्तान कोहली और टीम प्रबंधन लेगी

टी-20 में खतरनाक टीम है इंग्लैंड

इंग्लैंड छोटे फोर्मेट में खतरनाक टीम है. दुनिया की नंबर 1 टीम इंग्लैंड ने कप्तान ओइन मॉर्गन की अगुआई में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. पूरे दल में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की खतरनाक सलामी जोड़ी के साथ नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज डेविड मलान टीम के उपरी मध्यक्रम को मजबूती देते हैं

मध्यक्रम और निचली मध्यक्रम में कप्तान मॉर्गन, स्टोक्स और जोस बटलर अपने दिन पर अकेले मैच जिताने के लिए काफी हैं. वही गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर का साथ क्रिस जॉर्डन देंगे. मोइन अली टेस्ट मैचों से आराम के बाद वापसी कर रहे हैं. आदिल राशिद के साथ मोइन स्पिन विभाग को संभालेंगे. टेस्ट मैचों से बाहर रहे सैम करन की भूमिका गेंद और बल्ले, दोनों से अहम होगी.

पाँचों मुकाबले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जाएँगे. टी-20 मुकाबले के लिए वहां की पिच अलग होगी. दोनों टीमों की बल्लेबाजी देखते हुए रनों की बारिश होने की पूरी उम्मीद है. दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट का अलग माहौल बनेगा. अंतराष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 और 2 टीम इंग्लैंड और भारत के बीच पहले मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है

भारत सम्भावित 11: रोहित शर्मा, के.एल राहुल, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी

इंग्लैंड सम्भावित 11: जेसन रॉय, जॉनी बेयरसटो, डेविड मलान, ओइन मॉर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद

ये भी पढ़ें: ICC टी-20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचा भारत, छठवें पायदान पर काबिज़ कप्तान कोहली

Tags

Share this story