IND Vs END: दोनों टीमें बारिश के कारण नहीं खेल पाई वार्म- अप मुक़ाबले 

 
IND Vs END

IND Vs END: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले वॉर्म-अप (अभ्यास) मैचों का सिलसिला जारी है. आज शनिवार को 2 मैच खेले जाएंगे. गुवाहाटी में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होंगी, तो तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का वॉर्म-अप मुकाबला बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका है. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को कवर्स से ढंका गया है. बारिश आने से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी.

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच शनिवार का दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला भी बारिश के कारण ही शुरू नहीं हो सका. दोनों के बीच तो टॉस तक नहीं हो सका है. ये मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

IND-END में हेड-टु-हेड

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 106 वनडे मुकाबले हुए हैं. भारत ने 57 और इंग्लैंड ने 44 मुकाबले जीते हैं. जबकि 3 मैच नो रिजल्ट और 2 टाई रहे, हालांकि वॉर्म-अप मैच की गिनती रिकॉर्ड बुक में नहीं होती, ऐसे में मैच के रिजल्ट से कोई भी हेड-टु-हेड रिकॉर्ड नहीं बदलेगा.

WhatsApp Group Join Now
शुभमन ने 1230 रन बनाए

भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह 2023 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं. जबकि बॉलिंग की बात करें तो कुलदीप यादव टॉप विकेट टेकर रहे हैं.

इंग्लैंड के डेविड मलान टॅाप स्कोरर

डेविड मलान ने इस साल इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 591 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में आदिल रशीद ने शानदार प्रदर्शन किया है.

बारिश की 40% फीसदी आशंका

गुवाहाटी में शनिवार को बादल छाए रहने व बारिश की 40% फीसदी आशंका है. तापमान भी 25 से 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स,  जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, जो रूट, मोईन अली, सैम करन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली और मार्क वुड.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप टीम में अक्षर की जगह अश्विन की हुई एंट्री, चोट के कारण पटेल बाहर

Tags

Share this story