World Cup 2023: वर्ल्ड कप टीम में अक्षर की जगह अश्विन की हुई एंट्री, चोट के कारण पटेल बाहर

 
world cup 2023

World Cup 2023: भारत की वर्ल्ड कप टीम में स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की एंट्री हो गई है. चोट से रिकवर नहीं हो पाने के कारण ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह अश्विन को शामिल किया गया है. आईसीसी ने गुरुवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी. वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव का आखिरी दिन गुरूवार था. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.

अक्षर पटेल को चोट से रिकवरी होने में अभी तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा. 29 वर्षीय स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर एशिया कप के सुपर-4 लीग मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. उसके बाद रिकवरी के प्रयास किए जा रहे थे, हालाँकि वे रिकवर नहीं हो सके.

वॉशिंगटन सुंदर भी रेस में थे

चोट के कारण अक्षर के पहले ही टीम से बाहर होने की आशंका थी. अक्षर के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर भी रेस में थे, लेकिन अश्विन के अनुभव को देखते हुए जगह दी गई. 37 साल के अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2 मैच खेले थे जिसमें 4 विकेट लिए थे. टीम में राजकोट वनडे में सीनियर्स को मौका दिया था, लिहाजा अश्विन की विश्व कप टीम में एंट्री तय मानी जा रही थी.

WhatsApp Group Join Now

विश्व कप महाकुंभ के 46 दिन चलने वाले टूर्नामेंट के बारे में माना जा रहा है कि आखिरी दौर में विकेट्स टूटने लगेंगे और इसका लाभ स्पिनर्स को होगा. अश्विन साल 2011 और 2015 में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में उनका अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

वर्ल्ड कप के लिए के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या.

यह भी पढे़ं: Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत को अब तक 6 स्वर्ण पदक मिले, कुल 25 मेडल जीते

Tags

Share this story