India vs England: जीत के साथ भारत की धमाकेदार वापसी, सीरीज में की 2-2 की बराबरी

 
India vs England: जीत के साथ भारत की धमाकेदार वापसी, सीरीज में की 2-2 की बराबरी

India vs England: भारत ने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 में इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में विजयी होकर जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज को जिंदा रखा है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी क्षणों में संयम का परिचय दिया. खतरनाक दिख रहे बेन स्टोक्स और फिर इंग्लैंड कप्तान ओएन मॉर्गन को लगातार दो गेंदों पर आउट करके शार्दुल ठाकुर ने भारत की हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया. इससे पहले सीरीज में दूसरा मुकाबला खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली पारी में बल्ले से कमाल कर दिया. कप्तान कोहली के जगह बल्लेबाजी करने आए सूर्या ने शानदार 57 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही टॉस हारकर पहली बार भारत ने सीरीज में जीत दर्ज की है.

टॉस जीतकर इंग्लैंड की गेंदबाजी

किस्मत ने एकबार फिर इंग्लैंड का साथ दिया और कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पिछले 3 मुकाबलों की तरह इसमें भी सलामी जोड़ी फ्लॉप रही. आर्चर ने चौथे ओवर में ही रोहित शर्मा (12) को चलता किया. के एल राहुल का ख़राब फॉर्म जारी रहा और उन्होंने 14 रनों पर स्टोक्स को अपना विकेट दे दिया. पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले कोहली भी सिर्फ 1 रन बनाकर आदिल रशीद के हाथों स्टंप आउट किए गए.

WhatsApp Group Join Now

सूर्यकुमार यादव ने दिए मौके को भुनाया

हालाँकि सीरीज में पहली बार बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने दिए मौके का फायदा दोनों हाथों से लिया और 31 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से शानदार 57 रनों की पारी खेलकर टीम को मुश्किल परिश्थिति से बाहर निकाला. हालाँकि उनकी पारी और बड़ी हो सकती थी, लेकिन उन्हें विवादस्पद तरीके से आउट दिया गया. क्यूंकि रीप्ले में साफ पता लग रहा था कि इंग्लैंड के फील्डर डेविड मलान ने उनका कैच सही तरीके से नहीं पूरा किया था.

भारत ने बनाए 20 ओवर में 185 रन

सूर्यकुमार यादव ने आउट होने से पहले उन्होंने ऋषभ पंत ( 23 गेंद, 30 रन ) के साथ 40 रनों की साझेदारी कर दी थी. अंत में श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 18 गेंदों में 37 रन ठोंककर भारतीय पारी को 170 के पार ले गए. भारत ने 20 ओवर में 185 रन आठ विकेट के नुकसान पर बनाए.

भुवनेश्वर ने दिलाई पहली सफलता

मैदान पर शीत काफी थी, जिसे देखते हुए 186 का लक्ष्य इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी यूनिट के सामने छोटा लग रहा था. लेकिन, भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच के हीरो जोस बटलर ( 9 रन ) को पॉवरप्ले के तीसरे ओवर में ही चलता किया. सीरीज में स्पिनर के विरुद्ध संघर्ष करते डेविड मलान ने फिर से स्पिन गेंदबाजी के सामने घुटने टेंक दिए. वह सिर्फ 14 के स्कोर पर लेग स्पिनर राहुल चाहर की गेंद पर बोल्ड हो गए. जेसन रॉय खतरनाक मूड में थें, लेकिन सीरीज में अर्धशतक बनाने से तीसरी बार चुक गए. 40 रन पर हार्दिक पंड्या ने उन्हें डीप मिड विकेट पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा

स्टोक्स-बेयरसटो ने जोड़ दिए ताबड़तोड़ 65 रन

66 रन पर 3 विकेट लेकर भारतीय टीम मैच में वापसी कर चुकी थी, लेकिन स्टोक्स-बेयरसटो की जोड़ी ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेरने का काम शुरू कर दिया था. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 6 ओवर में 65 रन जड़ दिए. बेन स्टोक्स ने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 46 रन ठोंक दिए. खतरनाक होती इस जोड़ी को राहुल चाहर ने तोड़ दिया. उन्होंने जॉनी बेयरसटो (19 गेंद, 25 रन) को आउट कर मैच में जान डाली.

शार्दुल बने भारत के जीत के सबसे बड़े हीरो

5 ओवर में सिर्फ 56 रन चाहिए थे और मैच इंग्लैंड की मुट्ठी में लग रहा था. लेकिन 17 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में हारी हुई बाजी पलट दी. उन्होंने पहले स्टोक्स (46) और फिर कप्तान मॉर्गन (4) रन को एक के बाद एक पवेलियन भेजकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. 131 रन पर 4 विकेट से इंग्लैंड 140 रन तक 6 विकेट गंवा चूका था. अंतिम ओवर में 23 रन की दरकार थी, लेकिन शार्दुल ने सिर्फ 14 रन दिए और भारत इस रोमांचक मैच को 8 रन से जीतने में कामयाब रहा. भारत के लिए शार्दुल ने 3, हार्दिक और चाहर को 2-2 एवं भुवनेश्वर को 1 विकेट प्राप्त हुआ.

भारत और इंग्लैंड के बीच यह टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर खड़ी है. सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें: इन 6 खिलाड़ियों ने जीता है टेस्ट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब, देखें पूरी लिस्ट

Tags

Share this story