IND vs NEP : नेपाल के आसान से कैंच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों पर पड़े भारी

IND vs NEP : भारत ने 5 ओवर में 3 आसान से कैच छोड़ दिए जिसमें सबसे पहले ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने फर्स्ट स्लिप में कैच छोड़ते हुए मौका गंवाया. दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर दिग्गज प्लेयर विराट कोहली ने शॉर्ट कवर्स पर कैच छोड़ दिया. फिर आगे पांचवें ओवर की सेकंड बॉल पर ईशान किशन ने आसान सा कैच छोड़ दिया. ऐसे में ईशान और श्रेयस अय्यर ने कुशल भुर्तेल को, तो वहीं विराट ने आसिफ शेख को जीवनदान दिया
दिग्गजों से छूटे आसान कैच
पहले ओवर की आखिरी गेंद पर स्लिप में श्रेयस अय्यर के हाथों एक आसान सा कैच छोड़ गया था , जिसके बाद ही बैक टू बैक दूसरे ओवर की पहली बॉल पर भी विराट ने कवर पॉइंट में आसान कैच ड्रॉप किया. इसके बाद पांचवें ओवर की दूसरी बॉल पर ईशान किशन ने भुर्तेल का आसान कैच छूट गया. भारतीय टीम को नेपाल को जल्दी आउट करने का मौका गवा दिया जिसके कारण नेपाल के ओपनर्स को तीन-तीन बार जीवनदान मिला. टीम इंडिया के लिए नेपाल को कमज़ोर समझने की कौशिश भारतीय टीम के लिए मुस्किल भी हो सकती थी.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) September 4, 2023
An impressive bowling performance from #TeamIndia 👌 👌
3️⃣ wickets each for @imjadeja & @mdsirajofficial
1️⃣ wicket each @MdShami11, @hardikpandya7 & @imShar
Over to our batters now 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/i1KYESEf5t #AsiaCup2023 | #INDvNEP pic.twitter.com/TcbYFMj2lh
भारतीय टीम की रही ख़राब फिल्डिंग
मोहम्मद शमी के पहले ओवर की आखिरी बॉल पर भुर्तेल का आसान सा कैच स्लिप में खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों छूट गया. बॉल श्रेयस के हाथ से लगकर छिटक कर चली गई जिसके बाद न तो शमी खुश दिखे ना ही बाकी खिलाड़ियों के चेहरे पर ख़ुशी दिखी. पहले ओवर के पूरा होने के बाद दूसरे ओवर में मो. सिराज ने गेंदबाजी करनी शुरू की. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही आसिफ ने कवर पॉइंट पर खड़े विराट कोहली को आसान सा कैच करने का मौका दिया. लेकीन कोहली के हाथ से यह कैच भी छूट गया और गेंद उनके हाथ से लगकर नीचे गिर गई. ऐसे में आज मैच में भारतीय टीम की खराब फील्डिंग देखने को मिली.
यह भी पढे़ं : IND vs NEP : भारत ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया