स्टुअर्ट बिन्नी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया सन्यास का एलान, वनडे क्रिकेट में हैं बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड

 
स्टुअर्ट बिन्नी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया सन्यास का एलान, वनडे क्रिकेट में हैं बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड

भारतीय ऑलराउंडर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने सभी को चौकाने वाला बड़ा एलान करते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सोमवार को संन्‍यास ले लिया है. बतादें, भारत के लिए छह टेस्ट, 14 वन-डे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बिन्नी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच (टी-20) 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. हालांकि वह घरेलू क्रिकेट के जरिए टीम में वापसी की कोशिश कर रहे थे. गौरतलब है, स्टुअर्ट बिन्नी पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी के बेटे हैं.

सन्यास के एलान की घोषणा करते हुए बिन्नी ने बयान में कहा, 'मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैंने प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने से मुझे बहुत खुशी मिली और मुझे इस पर गर्व है.' बिन्नी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड, विभिन्न टीमों, साथी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने में उनकी मदद की.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1432332870735912966?s=20

बिन्नी के नाम वनडे में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड

स्‍टुअर्ट बिन्नी ने टीम इंडिया के लिए कुछ मौकों पर बेहद शानदार प्रदर्शन भी किया था. 17 जून 2014 को बांग्‍लादेश के खिलाफ मीरपुर में हुए एक वनडे मैच में स्‍टुअर्ट बिन्नी ने मात्र चार रन देकर 6 विकेट झटके थे. टीम इंडिया की ओर से यह वनडे का अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ बॉलिंग प्रदर्शन है. वहीं इस मामले में स्‍टुअर्ट बिन्नी के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले दूसरे स्‍थान पर हैं. 'जंबो' के नाम से मशहूर अनिल कुंबले ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में साल 1993 में खेले गए वनडे मैच में 12 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे.

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

37 वर्षीय ऑलराउंडर ने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. भारत के लिए बिन्नी ने 6 टेस्ट मैचों में 194 रन बनाए और तीन विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, 14 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 230 रन निकले और वह 20 विकेट हासिल कर सके. 3 टी-20 आई मैचों में बिन्नी ने 35 रन बनाए और एक ही विकेट चटका सके. वहीं बिन्नी ने 95 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 4 हजार 796 रन बनाए और 148 विकेट लिए है. वहीं 100 लिस्‍ट ए मैचों में 1788 रन बनाने के साथ ही 99 विकेट भी लिए.

https://twitter.com/ANI/status/1432334482883837961?s=20

वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास के एलान के बाद मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा, ' मैं स्टुअर्ट बिन्नी को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. उनका लंबा करियर रहा है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट एक अच्छे इंटरनेशनल का आधार है और इसमें स्टुअर्ट का बहुत बड़ा योगदान रहा है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के लिए उनका योगदान स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. मैं उनके जीवन में सफलता की कामना करता हूं.'

ये भी पढ़ें: CPL 2021- यूनिवर्स बॉस गेल ने जड़ा ऐसा छक्का, गोली की रफ्तार से गेंद ने शीशे को किया चकनाचूर

Tags

Share this story