भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के दावेदार पंजाब के लिए अगले सीजन में नहीं खेलेंगे,खुद को नीलामी में करेंगे शामिल- रिपोर्ट

 
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के दावेदार पंजाब के लिए अगले सीजन में नहीं खेलेंगे,खुद को नीलामी में करेंगे शामिल- रिपोर्ट

कोहली के सन्यास के बाद भारतीय टीम के अगले कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के अलावा जिस नाम की सबसे अधिक चर्चा हो रही है वह केएल राहुल।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के दावेदार पंजाब के लिए अगले सीजन में नहीं खेलेंगे,खुद को नीलामी में करेंगे शामिल- रिपोर्ट
Image credits: Instagram

केएल राहुल के नेतृत्व में किंग्स इलेवन पंजाब आइपीएल 2021 में प्लेआफ तक नहीं पहुंच पाई हालांकि टीम के कप्तान केएल राहुल ने टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 626 रन बनाए। इस स्कोर के साथ ही वह बीसीसीआई और क्रिकेट के जानकारों की नजर में आ चुके हैं।

साल 2018 से पंजाब से जुड़े किया राहुल अब खुद को इस टीम से अलग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इस टीम के लिए पिछले चार साल में लगातार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि बतौर कप्तान टीम को खिताब दिलाने में सफल नहीं हो सकें।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल की अगले साल मेगा नीलामी में शामिल होने की संभावना है।
कई फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी से संपर्क किया है लेकिन बीसीसीआइ ने अभी तक रिटेंशन नीति की घोषणा नहीं की है, इसलिए फ्रेंचाइजी उपलब्ध रिटेंशन और राइट टू मैच कार्ड की संख्या के बारे में निश्चित नहीं हैं।

WhatsApp Group Join Now

यदि राहुल पंजाब किंग्स से अलग हो जाते हैं, तो 29 वर्षीय केएल राहुल पर अगले आइपीएल नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है। फिलहाल केएल आइपीएल 2021 के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा लेंगे। वहीं रिपोर्ट की मानें तो टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान ही आइपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी की जाएगी।

सुनील गावस्कर इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में केएल राहुल का नाम पर सुझाव दे चुके हैं।

https://youtu.be/P5A0IeNfgDY

ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्डकप: छह गेंदों में छह छक्कों से लेकर पांच विकटों तक, ये हैं टी-20 वर्ल्डकप के यादगार लम्हें

Tags

Share this story