VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसे अपील कर रहे थे जैसे कोई 10 साल का स्कूल का बच्चा अपील कर रहा हो, देखिए वीडियो

  
VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसे अपील कर रहे थे जैसे कोई 10 साल का स्कूल का बच्चा अपील कर रहा हो, देखिए वीडियो

टीवी तोड़ने और अपने अजूल-फजूल बयान के वजह से पाकिस्तानी फैंस हमेशा सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार पाकिस्तान के खिलाड़ी आजम खान की हरकत 10 साल की स्कूली बच्चों की तरह रहा। जो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान में नेशनल टी20 कप 2021 चल रहा है। इस टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच नॉर्दन बनाम खैबर पख्तूनख्वा के बीच खेला जा रहा था। इस दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1447189375708811272?t=L58JiglUu_OqzLCdv7Tk-Q&s=19

मैच के दूसरी पारी के 16वें ओवर में जब खैबर पख्तूनख्वा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट जल्दी खो दिए। और जब 21 गेंदों में 58 रन चाहिए थे। तब इफ्तिखार अहमद स्ट्राइक एंड पर बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंदबाज ने एक खूबसूरत यॉर्कर फेंकी। 

गेंद पहले बल्ले के किनारे और फिर पैर के अंगूठे में लगी। जिसके बाद गेंद धीरे-धीरे सरकती हुई स्टंप्स से टकरा गई हलांकि गिल्लियां नहीं गिरीं। फिर पाक के विकेटकीपर आजम खान ने फनी अपील की जिसपर अंपायर तो नहीं लेकिन फैंस का जबरदस्त रिएक्शन रहा

बता दें कि पाकिस्तान टीम ने हाल ही में टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम का घोषणा की है। इसमें पहले तो आजम खान को बतौर विकेटकीपर टीम में चुना गया था लेकिन बाद में दोबारा मंथन करने के बाद उन्हें टीम से बाहर करते हुए सरफराज अहमद को टीम में शामिल किया गया है।

https://youtu.be/P5A0IeNfgDY

ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के दावेदार पंजाब के लिए अगले सीजन में नहीं खेलेंगे,खुद को नीलामी में करेंगे शामिल- रिपोर्ट

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी