टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का दबदबा खत्म, ICC की वनडे टीम से भी भारतीय खिलाड़ी ऑल-आउट

 
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का दबदबा खत्म, ICC की वनडे टीम से भी भारतीय खिलाड़ी ऑल-आउट

क्रिकेट के खेल में टेस्ट क्रिकेट को क्लासिक गेम माना जाता हैं, टेस्ट मैच के प्रदर्शन से खिलाड़ियों को महान बताया जाता हैं। एक समय में भारतीय टीम की तूती बोला करती थी क्रिकेट के मैदान पर, विरोधी टीम को भारतीय टीम से खेलने में डर लगा करता था। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रही हैं। विराट कोहली क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मैट से कप्तानी छोड़ चुके हैं।

टी20 विश्वकप की हार, साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में हार और अब पहले वनडे में बुरी तरह हार कर टीम का मनोबल लड़खड़ाने लगा हैं। इसी बीच आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भी टीम इंडिया के सर से ताज छीन गया हैं और टीम पहले स्थान से तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। साथ ही साथ आईसीसी की वनडे टीम में भी किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली हैं।

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले टी20 टीम में भी आईसीसी ने किसी भी भारतीय खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया था। महिला क्रिकेट टीम में शामिल स्मृति मंधाना एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थीं। वनडे टीम में सबसे ज्यादा बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी शामिल हुए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को टी20 के बाद वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया हैं।

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का दबदबा खत्म, ICC की वनडे टीम से भी भारतीय खिलाड़ी ऑल-आउट
Source-BCCI/Twitter

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो 4-0 से एशेज सीरीज पर कब्जा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 119 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं।वहीं मौजूदा वक़्त में टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड 117 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर क़ाबिज़ हैं। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाना बहुत महंगा पड़ गया हैं। भारतीय टीम अब पहले से सीधा तीसरे स्थान पर खिसक गयी हैं।

एशेज हारने वाली इंग्लैंड की टीम अब ताज़ा रैंकिंग के हिसाब से चौथे स्थान पर हैं और भारत को हराकर साउथ अफ्रीका अब एक पायदान की उछाल लेकर छठे से 5वें स्थान पर पहुंच गई हैं। पाकिस्तान की टीम अब टॉप-5 से बाहर हो गयी हैं वह साउथ अफ़्रीका की जगह छठे स्थान पर आ गई हैं। इसके अलावा श्रीलंका 7वें, वेस्टइंडीज 8वें, बांग्लादेश 9वें और जिम्बाब्वे 10वें स्थान पर हैं।

https://twitter.com/ICC/status/1484065696766115842?s=20

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म को आईसीसी ने 2021 की अपने सर्वश्रेष्ठ टी20 और वनडे टीम का कप्तान घोषित किया कर दिया हैं। वनडे टीम में सबसे ज्यादा बांग्लादेशी टीम के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। मुस्तफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान इस टीम का हिस्सा हैं। वहीं बाबर आज़म के अलावा फखर जमान दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी जो आईसीसी की टीम में क़ाबिज़ हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को भी इस टीम में जगह मिली है।

ICC की पूरी टीम इस प्रकार है:-

पॉल स्टर्लिंग, जानेमन मलान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, रासी वान दर डूसेन, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, मुस्तफिजुर रहमान, सिमी सिंह, दुश्मंथा चमीरा।

यह भी पढ़े: भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को “सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर” के लिए आईसीसी ने नामित किया

यह भी देखें:

https://youtu.be/Gs_dqp6SJ0I

Tags

Share this story