INDvPAK - कप्तान कोहली पर भारी कप्तान बाबर की पारी, क्या पाकिस्तान के दिग्गज का दावा सही निकला?

 
INDvPAK - कप्तान कोहली पर भारी कप्तान बाबर की पारी, क्या पाकिस्तान के दिग्गज का दावा सही निकला?

अंततः पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत से हारने का मिथ तोड़ डाला। सबसे बड़ी बात कि मैच बिल्कुल एकतरफा रहा। टीम इंडिया टी- 20 विश्वकप में पहली बार 10 विकिटों के बड़े फासले से हारी है। पाकिस्तान की ओपनर जोड़ी बाबर आज़म और रिजवान दोनों ने ही 17 ओवर में टारगेट अचीव कर लिया था। टीम इंडिया जो कि इस बार की सबसे खतरनाक और बेहतरीन टीम मानी जा रही है, टक्कर नहीं दे पाई।

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने माना कि बाबर आज़म की टीम ने उन्हें हर क्षेत्र में परास्त किया। वहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने कहा कि भारत के ख़िलाफ़ सब कुछ वैसा ही हुआ, जैसा कि टीम ने प्लान किया था।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1452328854211768332?t=4iNaWOQh8BYpYvRyIFhTcw&s=19

इन दोनों कप्तान के बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का भी एक बयान है कि जब धोनी कप्तान होते थे तो भारतीय टीम अहम मौक़ों पर मैच अपनी तरफ़ मोड़ लेती थी…कोहली महान खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी कप्तानी कमज़ोर है…धोनी के ना होने से फ़र्क़ दिख रहा है कि टीम अच्छी होने के बावजूद जीत नहीं पाए।

इन सारे लोगों के मैच के प्रति प्रतिक्रिया के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच से पहले ही इंज़माम उल हक़ का दावा कितना सच है जिसमें उन्होंने कहा था कि बाबर आज़म विराट कोहली से बेहतर हैं।

मैच से पहले मीडिया के सामने इंजमाम ने बाबर आज़म की तारीफ़ में कहा था कि, "अगर आप देखेंगे कि अब तक बाबर ने जैसा क्रिकेट खेला है और उसकी कोहली के शुरुआती कुछ सालों से तुलना करें तो बाबर थोड़ा आगे नज़र आते हैं।"

इसमें कोई शक़ नहीं है कि कोहली के रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहा जा सकता है यह तुलना बेमानी है। जंहा बाबर 28 साल के हैं वही कोहली 33 के। कोहली ने जहां 91 टी-20 मैचों में 3,216 रन बनाए हैं, वहीं बाबर ने 62 मैचों में 2272 रन बनाए हैं। वहीं कोहली के 254 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 12 हज़ार से अधिक रन हैं तो बाबर के 83 एकदिवसीय मैचों में 3,985 रन हैं।

https://youtu.be/Kp2aLDNFuFI

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: 14 साल छह वर्ल्ड कप पांच विजेता, जानिए कौन टीम कब बनी चैंपियन

Tags

Share this story