IPL 2021: 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे बचे हुए मैच, बीसीसीआई ने लगाई मुहर
आईपीएल के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां लंबे समय से चल रही अटकलों पर आज बीसीसीआई ने पूर्ण विराम लगा दिया है. आईपीएल 2021 में 14वें संस्करण के बचे हुए मुक़ाबले अब यूएई में खेले जाएंगे. क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत दोबारा अब 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है जो कि 15 अक्टूबर यानी भारतीय महापर्व दशहरे के दिन समपन्न होगी.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया "बीसीसीआई और ईसीबी (अमिरात क्रिकेट बोर्ड) के बीच सभी बातचीत अब पूरी हो चुकी है और अब बचे हुए मुक़ाबले दुबई, शारजाह और अबू धाबी के क्रिकेट मैदानों में खेले जाएंगे"
आपको बता दें कि आईपीएल के 14 वें संस्करण का आगाज 9 अप्रैल को चेन्नई में हुआ था लेकिन 29 मुकाबलों के बाद बायो सिक्योर बबल में आए कोविड-19 के 4 मामलों के बाद 3 मई को लीग अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित किया गया था. जबकि अब बचे हुए 31 मैच को यूएई में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: PSL-6 का 9 जून से अबुधाबी में शुभारंभ, फाइनल की तारीख भी सुनिश्चित