PSL-6 का 9 जून से अबुधाबी में शुभारंभ, फाइनल की तारीख भी सुनिश्चित

 
PSL-6 का 9 जून से अबुधाबी में शुभारंभ, फाइनल की तारीख भी सुनिश्चित

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन 6 के बाकी बचे मैचों का आयोजन यूएई के अबुधाबी में होने जा रहा है.

मार्च के पहले हफ्ते में लीग में कोविड 19 के 7 मामले आने के बाद छठे सीजन को स्थगित कर दिया गया था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है.

4 मार्च को हुआ था स्थगित-

पीएसएल 2021 का आयोजन 20 फरवरी से शुरू हुआ था लेकिन सात कोरोना मामले सामने आने के बाद इसे चार मार्च को स्थगित कर दिया था.

पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में अब तक केवल 14 मैच खेले गए है यह मैच पाकिस्तान में खेले गए थे.

बता दें कि पिछले साल भी पाकिस्तान सुपर लीग पर कोरोना वायरस की मार पड़ी थी.

WhatsApp Group Join Now

पीएसएल के पांचवें सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों का आयोजन कोरोना वायरस की वजह से 8 महीने देरी से हुआ था.

क्वारंटाइन में समय बिता रहे है खिलाड़ी-

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में टूर्नामेंट के आयोजन की इजाजत मिलने के बाद ही पीसीबी ने सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों को विशेष विमान से अबू धाबी पहुंचा दिया था ,

जहां वे सब एक सप्ताह के क्वारंटीन में हैं.

9 जून से होगा बचे मैचों का शुभारंभ-

PSL के स्थगित चल रहे 6वें सीजन के बचे हुए 20 मैचों का आयोजन अबु धाबी में 9 जून से शुरू होगा.

टूर्नामेंट का 15वां मैच 9 जून को लाहौर कलंदर्स व इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा।,इस टूर्नामेंट को जल्दी खत्म करने के लिए 6 डबल हेडर मैच खेले जाएंगे.

इस दिन खेल जायेगा फाइनल -

21 जून को दोपहर में क्वालिफायर खेला जाएगा और फिर शाम को पहला एलिमिनेटर मुकाबला भी खेला जाएगा

24 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

यह भी पढ़े : पीएसएल में भारतीय की एंट्री पर उठें सवाल, आयोजन में आ सकती है मुश्किल, जानें पूरा मामला

Tags

Share this story