IPL 2022: RCB के नए कप्तान फाफ डू प्लेसी ने किया बड़ा वादा, धोनी को लेकर दिया ये बयान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के नए कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) ने आईपीएल (IPL 2022) में बतौर कप्तान अपना पहला इंटरव्यू बोल्ड डायरीज को देते हुए कई बड़े वादे किए हैं.
साउथ अफ्रीकाई खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) ने कहा कि वो आईपीएल 15 का खिताब आरसीबी (RCB) को इस बार जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. आरसीबी आईपीएल के 14 सीजन में से एक भी बार ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है.
फाफ डू प्लेसी ने कहा कि मैंने ग्रीम स्मिथ और भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से खेलना सीखा है. मैंने चेन्नई के लिए 10 साल तक खेलते हुए धोनी से बहुत कुछ सीखा है. धोनी एक शानदार कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी है. मैं एमएस धोनी को कभी नहीं भूल सकता हूं. वो जिस तरह से चेन्नई की कप्तानी करते हैं मैंने वैसे किसी और को कप्तानी करते नहीं देखा है.
आरसीबी के नए कप्तान ने आगे कहा कि जिस तरह धोनी खेलते हैं मैं वैसे तो नहीं खेल सकता और ना ही विराट कोहली की तरह कप्तानी कर सकता हूं. मैं काफी रिलैक्सड खिलाड़ी हूं. मुझे चेन्नई की टीम से मिला अनुभव बतौर कप्तान मदद करेगा. मैं आरसीबी को इस बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने की पूरी कोशिश करूंगा.
आरसीबी ने इस बार एक विदेशी कप्तान को टीम का दारोमदार सौंपा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या डू प्लेसी आरसीबी को खिताब दिला पाएंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2022: RCB अब तक नहीं जीत पाई है IPL की ट्रॉफी, क्या ये 6 कप्तान रहे हैं टीम की असफलता की वजह