IPL 2022: RCB अब तक नहीं जीत पाई है IPL की ट्रॉफी, क्या ये 6 कप्तान रहे हैं टीम की असफलता की वजह

 
IPL 2022: RCB अब तक नहीं जीत पाई है IPL की ट्रॉफी,  क्या ये 6 कप्तान रहे हैं टीम की असफलता की वजह

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 14 सीजन खेलने के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) अब तक खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. आरसीबी (RCB) ने आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी जीतने के लिए साल दर साल टीम की कमान नए-नए कप्तानों को सौंपी लेकिन आईपीएल की ट्रॉफी टीम के हाथ कभी नहीं लगी।

IPL 2022 के लिए इस बार टीम ने साउथ अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) को टीम का 7वां कप्तान बनाया है. आरसीबी की अब तक की हिस्ट्री की बात करें तो टीम ने भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा कम ही जताया है। जबकि विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा दांव लगाया है.

RCB के चार विदेशी कप्तान

आरसीबी ने फाफ डू प्लेसी से पहले भी तीन विदेशी खिलाड़ियों को टीम का कप्तान बनाया था. इसके बावजूद भी उसके हाथों आईपीएल की ट्रॉफी नहीं लगी. फाफ डू प्लेसी आरसीबी के चौथे विदेशी कप्तान हैं. डू प्लेसी से पहले आरसीबी ने इग्लैंड के केविन पीटरसन, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी, ऑस्टेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन और अब फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया है.

WhatsApp Group Join Now

केविन पीटरसन - 2009
डेनियल विटोरी - 2011-2012
शेन वाटसन - 2017
फाफ डु प्लेसिस - 2022

RCB के तीन भारतीय कप्तान

आरसीबी ने आईपीएल के पहले सीजन में राहुल द्रविड़ को कप्तान बनाया था। इसके बाद अनिल कुंबले को टीम की कमान सौंपी गई थी। आईपीएल के 14वें सीजन के बाद ही टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद टीम ने 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 15वें सीजन के लिए फाफ डू प्लेसी को टीम का कप्तान बनाया है.

राहुल द्रविड़ - 2008
अनिल कुंबले - 2009 - 2010
विराट कोहली - 2012 -2021

आरसीबी ने इस बार फिर से एक विदेशी खिलाड़ी को टीम का दारोमदार सौंपा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या डू प्लेसी आरसीबी को खिताब दिला पाएंगे.

ये भी पढ़ें : IPL 2022: विराट कोहली के RCB की कप्तानी ना करने को लेकर हेसन ने कह दी ये बड़ी बात, पढ़ें क्या है पूरा मामला

जरूर देखें : Team India: इस खिलाड़ी के करियर पर बजी 'खतरे की घंटी', IPL में बना पाएगा जगह?

https://www.youtube.com/watch?v=c6Fe3Oxg8Wo

Tags

Share this story