IPL 2021: लीग को लेकर बड़ा अपडेट, इस बड़े कारण ने किया फ्रेंचाइजियों को दो महीने पहले UAE जाने पर मजबूर

 
IPL 2021: लीग को लेकर बड़ा अपडेट, इस बड़े कारण ने किया फ्रेंचाइजियों को दो महीने पहले UAE जाने पर मजबूर

IPL 2021: कोरोना महामारी की मार टूर्नामेंट पर पड़ने के कारण आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीच में ही निलंबित करना पड़ा था. बीसीसीआई (BCCI) ने इसके बाद बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूएई (UAE) में करने का फैसला किया जिसके बाद फ्रेंचाइजी भी इसकी तैयारियों में जुट गईं हैं. लीग को एकबार फिर सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए 6 जुलाई को फ्रेंचाइजियों के अधिकारी यूएई जाएँगे.

दो महीने पहले अधिकारीयों का UAE जाने का सबसे बड़ा कारण कोरोना प्रोटोकॉल का जायजा लेना, होटल की बुकिंग और अन्य दूसरी तैयारियों को अंतिम रूप देना शामिल रहेगा.

बता दें कि लीग के शेष मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में प्रस्तावित हैं. लेकिन, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं जारी किया है.

WhatsApp Group Join Now

ग्राउंड पर दिख सकते हैं दर्शक

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया कि यूएई जाना अभी जरूरी है. क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस बार स्थिति थोड़ी अलग है. इस बार दर्शकों को भी ग्राउंड में एंट्री दी जा सकती है. इसे देखते हुए यूएई की बॉर्डर खुल जेंगेई. ऐसे हालातों में होटल में भारी मात्रा में बुकिंग को लेकर दिक्कतें आ सकती हैं. वही इस बार टूर्नामेंट के बायो-बबल को बनाना ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा.

BCCI से किया था संपर्क

एक अन्य अधिकारी ने जानकारी दी कि उन्होंने बीसीसीआई से पहले यात्रा करने के लिए संपर्क किया था. लेकिन मंजूरी मिलने में शायद अभी समय लगेगा. उन्होंने कहा कि "पिछले सीजन वहां यूएई में टीमों के ठहरने का शानदार इंतजाम किया गया था. लेकिन आईपीएल 14 के दूसरे भाग में हम चीजों को और बेहतर बनाने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं और यही कारण है कि हम होटल प्रबंधन से बुकिंग की डील फाइनल करने के लिए जल्दी यूएई पहुंचना चाहते हैं."

नई होटल बुकिंग की डील जल्द फाइनल करना चाहती हैं फ्रेंचाइजी

उधर एक दूसरे फ्रेंचाइजी के मुताबिक इसबार वेटूर्नामेंट के लिए टीम होटल शिफ्ट करना चाहते हैं. इसके लिए मौके पर रहना जरूरी है और अगर एक अच्छी डील मिलती है, तो बिना किसी विलम्ब के वो होटल अभी से ही बुक करना चाहेंगे. इसके लिए उन्हें अगस्त तक का इंतजार करने की जरुरत नहीं होगी.

उन्होंने आगे कहा कि "ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आपको होटल के कर्मचारियों, ट्रैवलिंग स्टाफ में शामिल लोगों की बायो-बबल में एंट्री से पहले कोरोना जांच होगी. इसलिए हम जितनी जल्दी होटल तय करेंगे, उतनी जल्दी बाकी इंतजाम भी पूरे होंगे."

19 सितंबर से शुरू हो सकता है आईपीएल का दूसरा भाग

बता दें कि IPL 2021 का दूसरा भाग UAE के तीन मैदानों (अबू धाबी, शारजाह और दुबई) में खेला जाएगा. ये बचे हुए 31 मैच 19 सितंबर से शुरू हो सकते हैं और फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है क्यूंकि इसके ठीक बाद टी20 विश्व कप भी निर्धारित है. हालाँकि टी-20 वर्ल्ड कप का मेजबान भारत है, लेकिन अभी वेन्यू पर फैसला होना बाकी है.

विश्व कप की तारीखों के मद्देनजर फ्रेंचाइजी, विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर भी परेशान हैं. इंग्लैंड के ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी शेष आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे, इसके साथ ही कई अन्य देशों के खिलाड़ियों ने भी बचे सीजन में नहीं खेलने की बात कह चुके हैं. बता दें कि कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद 4 मई को आईपीएल सस्पेंड कर दिया गया था.

सीपीएल ने किया आईपीएल के लिए बड़ा बदलाव

उधर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने BCCI से चर्चा करने के बाद अपनी कैरेबियन प्रीमियर लीग(CPL 2021) के कार्यक्रम बदले हैं. पहले सीपीएल (CPL) 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच होना था. लेकिन, BCCI चाहता था कि टूर्नामेंट 19 सितम्बर से पहले ही खत्म हो जाए. जिससे IPL में खेलने वाले सीपीएल के खिलाड़ियों को परेशानी न हो.

कैरिबियाई बोर्ड ने इसे मंजूर किया और सीपीएल के शेड्यूल को बदला गया. अब सीपीएल का आयोजन 28 के बजाए 26 अगस्त से शुरू होगा और आईपीएल के प्रस्तावित शेड्यूल से तीन दिन पहले टूर्नामेंट खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: PSL 2021 - पेशावर जल्मी को हराकर मुल्तान पहली बार बने लीग के सुल्तान, सोहेब मकसूद का बल्ला फिर गरजा

Tags

Share this story