IPL 2021: कप्तान कुल ने बता ही दिया कि ब्रावो से हर साल इस बात को लेकर होती है बहस, दिलचस्प कहानी है

 
IPL 2021: कप्तान कुल ने बता ही दिया कि ब्रावो से हर साल इस बात को लेकर होती है बहस, दिलचस्प कहानी है

मैच के दौरान भी टीम अधिक से अधिक परेशानी में रहने के बावजूद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चेहरे पर शिकन नजर नहीं आती थी। कुछ नजर आती थी तो जीत की एक उम्मीद। लेकिन आईपीएल के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलते हैं। इस दौरान कई बार इन दोनों में साधारण बहस देखने को मिल जाती है।

मैच के बाद धोनी ने ब्रावो से बहस को लेकर मीडिया से बात की, "मैं ब्रावो को दोस्त नहीं बल्कि भाई बुलाता हूं। हमारी लड़ाई एक साधारण मुद्दे पर होती है कि ब्रावो को धीमी गेंद फेंकने चाहिए या नहीं।"

https://youtu.be/jtwmLVGpbYQ

"आप धीमी बॉल फेंककर बल्लेबाज को धोखा दे सकते हैं।इसलिए क्यों ना आप 6 अलग-अलग गेंद फेंके चाहे वो यॉर्कर हो यो लेंथ बॉल हो। उनको यह बोलने दो कि उसने इस बार धीमी गेंद नहीं फेंकी। इसको भरमाना कहते हैं। आपकों बल्लेबाजों को दुविधा में डालना होता है।" आगे महेंद्र सिंह धोनी बताते हैं।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: ‘भारत जाने से तो कोई टीम मना नहीं करती’ ,आखिर पाकिस्तान के पक्ष में ऐसा क्यों बोलें आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर?

Tags

Share this story