IPL 2021 : दूसरे चरण में CSK खो सकती है अपने अहम खिलाड़ी
BCCI ने हाल ही में घोषणा की थी कि IPL 2021 के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर के दौरान UAE में होंगे.
हालांकि ECB के बयान से यह साफ हो गया कि आईपीएल के दूसरे चरण में इंग्लैंड के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन ECB के बयान का खामियाजा CSK की टीम को भुगतना पड़ सकता है.
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने आईपीएल के 11 संस्करणों में हिस्सा लिया है, जहाँ वे 10 बार प्लेऑफ़ तक पहुंचे हैं.
लेकिन CSK बीते साल 2020 में प्लेऑफ तक में नही पहुँच पायी थी.
लेकिन आईपीएल 2021 में, "Men in Yellow" अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस आ गए थे और आईपीएल के स्थगित होने के समय Csk अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज थी.
सीएसके की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी-
मोईन अली और सैम कुरेन सीएसके की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी है .
मोईन अली ने आईपीएल 2021 में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम के लिए 206 रन बनाए और 34.33 की औसत और 157.25 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
अली ने गेंद से भी अपनी काबिलियत साबित की और सिर्फ 14.80 की औसत से 5 विकेट भी लिए.
सैम कुरेन 2021 आईपीएल सीज़न में सीएसके के लिए भी प्रभावी साबित हुये थे.
बाएं हाथ के सैम ने आईपीएल 2021 में 9 विकेट चटकाए और उन्हें सिर्फ 16.67 के स्ट्राइक रेट से हासिल किया.
आईपीएल 2021 के पहले चरण में मोइन अली और सैम करन सीएसके के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने टीम में शानदार संतुलन बनाया है.
ये हो सकती है दूसरे चरण की नई CSK -
फाफ डु प्लेसिस ,ऋतुराज गायकवाड़ ,सुरैश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर,रोबिन उथप्पा , दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी,शार्दुल ठाकुर,कृषप्पा गौतम ,एन जगदीसन.
यह भी पढ़े : MSD के उत्तराधिकारी Rishabh Pant की सालाना कमाई छू रही है आसमान