IPL 2021, DC vs PBKS: कप्तान राहुल के जन्मदिन पर हारी पंजाब, धवन की पारी बड़ी भारी

 
IPL 2021, DC vs PBKS: कप्तान राहुल के जन्मदिन पर हारी पंजाब, धवन की पारी बड़ी भारी

ipl 2021 में रविवार (18 अप्रैल) को दो मैच खेले गए. दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 195 रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने महज 18.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर ही 198 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

पहली बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब के मयंक अग्रवाल (36 गेंद, 69 रन, सात चौके, चार छक्के) और राहुल (51 गेंद, 61 रन, सात चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की 122 रन की साझेदारी से पंजाब किंग्स ने चार विकेट पर 195 रन बनाए. दिल्ली की टीम ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (92) के तूफानी अर्धशतक से 18.2 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. साथ ही मार्कस स्टोयनिस (13 गेंद में नॉटआउट 27, तीन चौके, एक छक्का) और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (32) ने भी उम्दा पारियां खेली. धवन ने 49 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के मारे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1383841832442818563?s=20

राहुल ने मैच के बाद कहा, 'बल्लेबाजी करते हुए लग रहा था कि 196 अच्छा लक्ष्य है। अंत में अगर आप इसे देखो तो लग रहा है कि हमने 10 से 15 रन कम बनाए. मयंक और मैं पहले हाफ में सोच रहे थे कि अगर हम 180-190 रन बना लेंगे तो यह अच्छा स्कोर रहेगा, लेकिन बेशक वानखेड़े स्टेडियम में ओस होती है और धवन को श्रेय जाता है'

राहुल-मयंक पर भारी पड़ी धवन की पारी

कप्तान राहुल ने आगे कहा, 'ओस से चीजें मुश्किल हुईं, वानखेड़े में बाद में गेंदबाजी करना हमेशा चुनौती होती है। हम हमेशा इस तरह के हालात के लिए तैयार रहने की कोशिश करते हैं लेकिन हालात के अनुसार चीजें मुश्किल हो जाती हैं' बतादें कल राहुल का जन्मदिन था. राहुल की टीम को उनके जन्मदिन के दिन हार का सामना करना पड़ा इसपर पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा कि अगर उनकी टीम जीतती तो अच्छा रहता.

ये भी पढ़ें: लगातार तीसरी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची आरसीबी, केकेआर को 38 रन से हराया

Tags

Share this story