IPL 2021: इंग्लैंड शिफ्ट किए जा सकते हैं आईपीएल के बचे हुए मैच, काउंटी टीमों ने जताई अपनी इच्छा

 
IPL 2021: इंग्लैंड शिफ्ट किए जा सकते हैं आईपीएल के बचे हुए मैच, काउंटी टीमों ने जताई अपनी इच्छा

IPL 2021: IPL के 14 वें सीजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के बाद से ही क्रिकेट फैन्स यही जानने को उत्सुक हैं कि लीग के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन कब और कहाँ किया जाएगा. बीसीसीआई के मुताबिक सितम्बर के महीने में वर्ल्ड टी-20 से ठीक पहले आईपीएल का फेज 2, यूएई में समाप्त हो सकता है, लेकिन इस पॉपुलर टूर्नामेंट को इंग्लैड भी शिफ्ट किया जा सकता है. आइपीएल के बचे हुए 31 मैचों को कराने के लिए इंग्लिश काउंटी टीमों की तरफ से प्रस्ताव दिए जाने की खबर है.

बायो-बबल में कोरोना की एंट्री से लीग को बीच में ही रोका गया

आपको बता दें कि भारत में आयोजित आइपीएल के 14 वें सीजन को 29 मुकाबलों के बाद स्थगित कर दिया गया था. 4 मई, मंगलवार को आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग में बीसीसीआई ने ये फैसला लिया था. दरअसल टीम के बायो बबल के अन्दर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जान के बाद बोर्ड द्वारा लीग को बीच में ही अनिश्चितकाल के लिए रोकना पड़ गया.

WhatsApp Group Join Now

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लबों ने आईपीएल कराने में दिखाई है रूचि

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, एमसीसी, सर्रे, लंकाशर और वार्विकशर काउंटी टीमों ने आईपीएल को अपने यहाँ आयोजित करने में रूचि दिखाई है. उन्होंने ईसीबी को चिठ्ठी लिखी है जिसमें इस साल सितंबर के दूसरे सप्ताह में बचे हुए मुकाबलों को कराए जाने की योजना भेजी गई है और कहा है कि ईसीबी इसपर बीसीसीआई से बात करें.

WTC फाइनल और टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड जाएगी भारत

गौरतलब है कि भारत को जून में इंग्लैंड दौरे पर पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) का फाइनल 18-22 जून के बीच साउथैम्प्टन में खेलना है. उसके बाद इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज आयोजित होगी. 14 सितम्बर को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद बीसीसीआई आईपीएल को इंग्लैंड में ही आयोजित करने पर विचार कर सकता है.

काउंटी टीमों के पास पर्याप्त मैदान और ट्रेनिंग की सुविधा है मौजूद

इंग्लैंड की काउंटी टीमों के पास पर्याप्त मैदान और ट्रेनिंग की सुविधा मौजूद हैं. उन्होंने अपनी चिठ्ठी में दर्शकों को भी ग्राउंड में लाने की बात कही है. ऐसे में अगर प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो लंकाशर के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर में) के घर का उपयोग टूर्नामेंट के लिए किया जा सकता है, हालांकि लंकाशर ने स्पष्ट किया है कि उन्हें पत्र के बारे में पता था लेकिन वे हस्ताक्षरकर्ता नहीं थे.

वहीं इंग्लैंड में आईपीएल के फेज 2 कराए जाने से टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएई की पिचें भी फ्रेश रहेंगी क्यूंकि यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कोविड-19 से बिगड़ते हालातों के कारण टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में सम्भव नहीं होगा और इसे यूएई में कराया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2021 - कप्तान धोनी का फैसला: टीम के सभी खिलाड़ियों को भेजकर ही जाएंगे अपने घर

Tags

Share this story