IPL 2021: फैन्स को है बेसब्री से इंतजार, कई धांसू रिकॉर्ड तोड़कर कोहली बन जाएँगे सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज

 
IPL 2021: फैन्स को है बेसब्री से इंतजार, कई धांसू  रिकॉर्ड तोड़कर कोहली बन जाएँगे सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज

IPL 2021: आईपीएल सीजन 14 का आगाज 9 अप्रैल से चेन्नई में होने जा रहा है. पहले मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की रॉयल चैल्लेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगी. आरसीबी के लिए कप्तान कोहली का शानदार फॉर्म सीजन शुरू होने से पहले अच्छे संकेत हैं. ऐसे भी दुनिया के सबसे बड़ी टी-20 लीग में बल्लेबाजी से विराट कोहली ने लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

आईपीएल में एक बार फिर फैन्स को कोहली की बल्लेबाजी का बेसब्री से इंतजार रहेगा. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कोहली ने ही किया है. आगामी सीजन में भी उनके नाम अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हो सकते हैं.

टी-20 में पूरे कर सकते हैं 10,000 रन

  • इस सीजन 269 रन पूरे करते ही विराट कोहली (Virat Kohli) टी-20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएँगे. मौजूदा समय में उनके नाम 9731 रन दर्ज हैं. वही ऐसा करने वाले कोहली पहले भारतीय भी बन जाएँगे.

आईपीएल में 6,000 रन पूरे कर सकते हैं विराट

  • विराट कोहली आईपीएल में 6,000 रन पूरे करने से 122 रन दूर हैं. अभी उनके नाम 5878 रन दर्ज हैं.

200 आईपीएल मुकाबले खेलने वाले बनेंगे तीसरे खिलाड़ी

कोहली ने आईपीएल में 192 मैच खेले हैं, यानी कि 8 मुकाबलों के बाद कोहली 200 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बनेंगे. उनसे पहले रोहित शर्मा (MI) और एम.एस धोनी (CSK), इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now

लीग में 50 से ऊपर अर्धशतक बना सकते हैं कोहली

आईपीएल में 44 अर्धशतकीय पारी खेल चुके कोहली अगर आगामी सीजन में पारी में 50 से ऊपर का स्कोर दर्ज करते हैं तो वे आरसीबी के लिए 50 या उससे ऊपर अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएँगे.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2021 के लिए नई जर्सी का किया अनावरण, देखें

बता दें आईपीएल में विराट इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने 2008 से लेकर अबतक एक ही टीम (RCB) का दामन थामे रखा है. उनके पास वर्तमान में टूर्नामेंट के एक ही सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. 4 सेंचुरी के साथ उनके 973 रन आरसीबी को 2016 सीजन में फाइनल तक ले गए थे.

कोहली ने घोषणा की है कि वह इस सीजन में आरसीबी के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन में विराट अपने बल्ले से धमाल मचा सकते हैं.

Tags

Share this story