IPL 2021: आईपीएल रद्द हुआ तो बीसीसीआई को उठाना पड़ सकता है 2000 करोड़ का भारी नुकसान

 
IPL 2021: आईपीएल रद्द हुआ तो बीसीसीआई को उठाना पड़ सकता है 2000 करोड़ का भारी नुकसान

IPL 2021: आईपीएल, 2021 को बीच में ही रोकने से बीसीसीआई को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ख़बरों से मिली जानकारी के अनुसार यदि आने वाले समय में आईपीएल रद्द करना पड़ा तो इससे प्रसारण और प्रायोजक राशि को मिलाकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 2000 करोड़ का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें 2000 से 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. इनमें सबसे बड़ा नुकसान प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स से प्रसारण अधिकार की राशि का है. स्टार स्पोर्ट्स का बोर्ड से पांच साल का 16,347 करोड़ रुपये का करार है जिसके तहत वार्षिक 3269.4 करोड़ रुपये बैठती है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में सीजन में 60 मैच होते हैं तो प्रति मैच मूल्याकंन लगभग 54.5 करोड़ रुपये बैठता है. यदि स्टार स्पोर्ट्स प्रति मैच के हिसाब से 29 मैचों का पैसा देता है तो यह रकम लगभग 1580 करोड़ रुपये होगी जिसका आंकड़ा पूरा टूर्नामेंट होने पर 3270 करोड़ रुपये होगा. जिसका सीधा मतलब है कि बोर्ड को 1690 करोड़ का नुकसान हो सकता है.

वही दूसरी तरफ टाइटल प्रायोजक वीवो के साथ बीसीसीआई का करार प्रति सीजन 440 करोड़ का है जो कि आधे टूर्नामेंट होने पर आधी ही मिलेगी. इसके अलावा अनएकेडमी, ड्रीम 11, सीरेड, अपस्टोक्स और टाटा मोटर्स जैसे सह प्रायोजक मिलकर लगभग 120 करोड़ रुपये देती हैं.

बीसीसीआई के राजस्व में हुए नुकसान का असर फ्रेंचाइजियों की जेब पर भी पड़ेगा. नुकसान की वजह से बोर्ड आठों फ्रेंचाइजियों को कम रकम देगा जिससे उन्हें भी नुकसान वहन करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: सितम्बर में फिर से शुरू हो सकता है आईपीएल, बीसीसीआई चालू कर सकती है टूर्नामेंट: रिपोर्ट

Tags

Share this story