IPL 2021: आईपीएल की सबसे संतुलित टीम है सनराईजर्स हैदराबाद, क्या 2016 को दोहराने में होंगे कामयाब!
IPL 2021: आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद एक ही ऐसी टीम है जिसके पास लीग के सबसे अच्छे विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. जिस टीम में कभी जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन या मोहम्मद नबी जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़े, उस टीम के बेंच स्ट्रेंथ का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है.
2016 में खिताबी जीत दर्ज कर चुकी हैदराबाद इकलौती ऐसी टीम है जिसने उसके बाद से लगातार प्लेऑफ़ में जगह बनाई है. इस सीजन भी पेपर पर टीम देखकर यही कहा जा सकता है कि SRH पांच साल पहले के इतिहास को दोहराने के लिए सक्षम है.
क्या है टीम की ताकत
इस टीम की सबसे बड़ी ताकत इनकी सलामी जोड़ी और गेंदबाजी है. कप्तान डेविड वार्नर इकलौते विदेशी बल्लेबाज हैं जो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन (5,254 रन) बनाने की सूची में टॉप-5 में शामिल हैं. वही जॉनी बेयरस्टो और वार्नर की जोड़ी कभी भी प्रतियोगिता में धमाल मचा सकती है.
एकमात्र टीम जो दे सकती है मुंबई को टक्कर
हैदराबाद ही एकमात्र टीम है जो मुंबई की गेंदबाजी को टक्कर दे सकती है. पिछले सीजन चोट के चलते बाहर होने वाले प्रीमियम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वापसी कर रहे हैं, वही icc के सर्वश्रेष्ठ टी-20 के गेंदबाज राशिद खान भी इस टीम का हिस्सा हैं.
संदीप शर्मा और टी-नटराजन भी अलग शैली के गेंदबाज हैं. जहाँ संदीप पॉवरप्ले में ज्यादा विकेट निकालते हैं, वही नटराजन डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं.
साहा कर सकते हैं पारी की शुरुआत
हालाँकि, रिद्धिमान साहा ने पिछले सीजन सलामी बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत दी थी. ऐसे में बेयरस्टो की जगह साहा पारी की शुरुआत कर सकते हैं जिससे केन विलियमसन और मोहम्मद नबी एकसाथ प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं.
जेसन रॉय ने ली मिचेल मार्श की जगह
मिचेल मार्श के आईपीएल से नाम वापस लेने के बाद जेसन रॉय ने उनकी जगह ली है. लेकिन, इंग्लैंड के इस विष्फोटक सलामी बल्लेबाज को ज्यादा मौका मिलते हुए नहीं दिख रहे हैं. बेयरस्टो या विलियमसन के खराब फॉर्म में रहने या चोटिल होने पर ही रॉय के लिए मौका बनेगा.
पिछले सीजन के स्टार ऑलराउंडर थे जेसन होल्डर
पिछले सीजन मिचेल मार्श के चोटिल होने के कारण हैदराबाद ने वेटरन ऑलराउंडर जेसन होल्डर को शामिल किया था. होल्डर के आते ही टीम के प्रदर्शन में पूरी काया पलट हो गई थी. नीचे लटकी हुई सनराईजर्स की टीम ने जीतना शुरू कर दिया था. वेस्टइंडीज का ये ऑलराउंडर हर मैच में विकेट प्राप्त कर रहा था और बल्ले से भी योगदान दे रहा था.
होल्डर को बैठना पड़ सकता है बाहर
हालाँकि, इस सीजन शायद होल्डर को ज्यादा मौका न मिले क्यूंकि हैदराबाद अपने पहले 9 मुकाबले चेन्नई और दिल्ली की स्पिन के लिए मददगार पिचों पर खेलेगी. ऐसे में मोहम्मद नबी या ऑक्शन में ख़रीदे गए एक और अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब-उर रहमान को उनसे आगे देखा जा सकता है.
नामी भारतीय बल्लेबाजों की दिखती है कमी
वैसे तो हैदराबाद की टीम पूरी संतुलित है लेकिन टीम में बस नामी भारतीय बल्लेबाजों की कमी है. एक मनीष पाण्डेय और रिद्धिमान साहा को छोड़ दिया जाए तो कोई बड़ा भारतीय नाम नहीं दिखता है.
केदार जाधव को एक और मौका
पिछले सीजन निचले क्रम के बल्लेबाजों के कारण हैदराबाद ने बहुत से मुकाबले गंवा दिए थे. इसी कमी को दुरुस्त करने के लिए एसआरएच (SRH) ने केदार जाधव को अपने साथ जोड़ा है. अनुभवी केदार 5 नंबर पर खेलते हुए अपने साथ विजय शंकर, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को गाइड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: IPL 2021 - नाम बदलने से क्या बदलेगी पंजाब की किस्मत!
सभी खाने टिक कर चुकी हैदराबाद की टीम मुंबई के बाद आईपीएल के प्लेऑफ़ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम हो सकती है. हैदराबाद अपना पहला मुकाबला 11 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता के खिलाफ खेलेगी.