IPL 2021: सीएसके ने कप्तान धोनी के 200 वें मुकाबले में पंजाब को 6 विकेट से पीटा
कैप्टन कूल ने आईपीएल में कप्तानी की शुरुआत पंजाब को ही हराकर किया था.
IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान अपने 200 वें आईपीएल मैच में जीत दर्ज कर ली. चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया. आपको बता दें कि वेटरन कप्तान धोनी ने अपने पहले आईपीएल मैच की कप्तानी भी पंजाब के खिलाफ ही की थी जहाँ चेन्नई ने 33 रन से मैच जीता था. आज चेन्नई सुपर किंग्स ने माही के 200 वें आईपीएल मुकाबले में भी पंजाब किंग्स को ही हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है.
पंजाब द्वारा दिए गए 107 रनों के मामूली से लक्ष्य को सीएसके के बल्लेबाजों ने 15.4 में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए मोईन अली ने सबसे ज्यादा (31 गेंदों में 47 रन) किए और फाफ डू प्लेसी ने 33 गेंदों में 36 रन की पारी खेली. वही पंजाब के लिए शमी ने 2, अर्शदीप और मुरुगन अश्विन ने 1-1 विकेट प्राप्त किए.
200 वें मैच में धोनी ने जीता टॉस, किया सही फैसला
इससे पहले माही ने अपने 200 वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने उस फैसले को बिलकुल सही ठहराया. दीपक चाहर (13 रन देकर 4 विकेट) और रवीन्द्र जडेजा की जादुई फील्डिंग ने मिलकर शुरूआती 6 ओवर में पंजाब के 5 बल्लेबाजों को ड्रेसिंग रूम में भेज दिया. चेन्नई के लिए दीपक चाहर को छोड़कर मोईन, ब्रावो और करन ने 1-1 विकेट हासिल किए.
पिछले मैच में शानदार 91 रन बनाने वाले राहुल जडेजा के करिश्माई थ्रो का शिकार बने और क्रिस गेल भी हवा में उड़ते जड्डू की जादुई कैच के चलते 10 रन करके पवेलियन चल दिए. पंजाब की पारी शुरूआती झटकों से कभी संभल ही नहीं सकी सिर्फ इकलौते बल्लेबाज शाहरुख़ खान ने 36 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रन किए. और जैसे-तैसे किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 106 रन बनाएं.