IPL 2021: इन पांच युवा खिलाड़ियों ने सीजन में किया है कमाल, हो सकते हैं भविष्य के सुपरस्टार

 
IPL 2021: इन पांच युवा खिलाड़ियों ने सीजन में किया है कमाल, हो सकते हैं भविष्य के सुपरस्टार

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन को फ़िलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. 9 अप्रैल से लेकर अबतक टूर्नामेंट में 29 मैचों का रोमांच देखने को मिला. कुछ मुकाबले एकतरफा गुजरे तो कुछ का नतीजा आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर निकला. लेकिन, इन सभी के बीच में हमें भारत के ऐसे युवा उभरते सितारे भी मिले जिन्होंने अपने खेल से सभी को आश्चर्यचकित किया.

इंडियन प्रीमियर लीग ने हर सीजन एक ऐसा मंच प्रदान किया जहाँ कई युवा क्रिकेटरों ने अपनी योग्यता साबित की है. टूर्नामेंट ने हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रवीन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी देश को दिए जिन्होंने भविष्य के सितारे बनकर उभरे हैं. 2021 का यह आईपीएल भी इससे अछूता नहीं रहा है. तो आइए जानते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस सीजन कमाल किया है:

WhatsApp Group Join Now

1. हर्षल पटेल

पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज हर्शल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्रेड प्रक्रिया के जरिया अपनी टीम में शामिल किया था. इस युवा गेंदबाज ने भी फ्रेंचाईजी के भरोसे को निराश नहीं किया और सीजन के पहले मैच में ही गत विजेता और पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट हॉल दर्ज करने वाले पहले गेंदबाज बनें.

7 मैचों में 9 की इकॉनमी रेट के साथ 17 विकेट झटक चुके हर्षल सीजन के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरें. उनके सर पर ही पर्पल कैप सजा था. हालाँकि इस गेंदबाज ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज किया जब ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने 20 वें ओवर में इनकी गेंदों पर 37 रन बटोरे. लेकिन, इन सबके बीच हर्षल इकलौते गेंदबाज भी बनें जिसने सीजन के पहले ही मैच में 5 विकेट चटकाए हो.

2. आवेश खान

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास उमेश यादव और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद थें, लेकिन टीम प्रबंधन ने अनुभवहीन आवेश खान पर भरोसा जताया और इस तेज गेंदबाज ने पहले ही मुकाबले से सभी को प्रभावित किया. सीएसके के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े बल्लेबाज का विकेट लेकर 24 वर्षीय आवेश ने दिखा दिया कि वे बड़े मंच पर पंच लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

पर्पल कैप की लिस्ट में इंदौर का यह काबिल गेंदबाज दूसरे स्थान पर था. दिल्ली के सभी मुकाबलों में हिस्सा रहे आवेश ने 8 मुकाबले खेले और मात्र 7.70 की इकॉनमी से 14 विकेट हासिल किए. तेज रफ़्तार और नियंत्रण के साथ अंतिम ओवेरों में लगातार योर्कर मारने की काबिलियत ही दिल्ली कैपिटल्स के युवा गेंदबाज को खास बनाता है.

3. चेतन साकरिया

राजस्थान रॉयल्स और आईपीएल में अपना पहला सीजन खेल रहे चेतन साकरिया आईपीएल 2021 की शुरुआत से सिर्फ कुछ ही महीनों पहले गम के अँधेरे में थें. बाएँ हाथ के गेंदबाज ने टूर्नामेंट से ठीक पहले अपने भाई को खोया था, लेकिन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सौराष्ट्र के इस माध्यम गति के गेंदबाज ने रॉयल्स के लिए खेलते हुए कमाल किया. पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 4 ओवर में सिर्फ 31 रन देकर 3 विकेट झटके.

लीग में केएल राहुल, एम.एस धोनी जैसे बड़े बल्लेबाजों को आउट करके साकरिया ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. 1.2 करोड़ की मोटी रकम किसी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी को मिलना बड़ी बात होती है और रॉयल्स के इस भरोसे पर यह गेंदबाज बिलकुल खरा उतरा. 23 वर्षीय साकरिया ने 7 मैचों में 23 की औसत से कुल 7 विकेट प्राप्त किए.

4. देवदत्त पडिकल

रॉयल चैल्लेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया. 7 में से 5 जीतें दर्ज करके टीम टॉप 4 में रही और देवदत्त पडिकल का इसमें अहम योगदान रहा. कोरोना से उबरने के बाद महज 20 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पडिकल ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया और ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज बनें. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस सीजन 39 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 मैचों में 195 रन ठोंके.

5. हरप्रीत ब्रार

पंजाब किंग्स का असली किंग हरप्रीत ब्रार ने सीजन के अपने पहले मैच में ही वो कमाल कर दिया जिसकी हर युवा कल्पना करता होगा. इस सीजन में पहली बार खेल रहे ब्रार ने अपने आईपीएल करियर में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजकर अपनी योग्यता साबित कर दी. ब्रार ने सिर्फ 2 मैच खेलें, लेकिन गेंद और बल्ले से सभी का दिल जीता.

बाएं हाथ के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने आरसीबी के मैच में 17 गेंदों पर 25 रन की नाबाद और एक अहम पारी खेलकर मुश्किल परिस्थिति से पंजाब को बाहर निकाला था. उन्होंने राहुल के साथ 32 बॉल पर 61 रन की नाबाद पार्टनरशिप की थी. अगले ही मैच में दिल्ली के खिलाफ खतरनाक दिख रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी एक खुबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड किया.

ये भी पढ़ें: आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, क्या वर्ल्ड टी-20 की मेजबानी भी हाथ से जाएगी! ये रही बड़ी वजह





Tags

Share this story