IPL 2021: टूर्नामेंट के दूसरे सत्र से नदारद रहेंगे ये सुपरस्टार, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

 
IPL 2021: टूर्नामेंट के दूसरे सत्र से नदारद रहेंगे ये सुपरस्टार, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

IPL 2021: आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. कोरोना मामलों के कारण बीच में ही स्थगित किया गया टूर्नामेंट वापस से आयोजित होगा. इस बहुप्रतिष्ठित क्रिकेट के शुरू होने का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ खिलाड़ियों और स्टाफ कोविड संक्रमित होने के बाद 4 मई को लीग स्थगित हुआ था. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दूसरे सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में करने का फैसला लिया.

बता दें कि टूर्नामेंट के शेष 31 मुकाबले दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएँगे. हालांकि, इस सत्र कई स्टार खिलाड़ी मार्की इवेंट से नदारद रहेंगे, जिससे इन खिलाड़ियों के फैंस को जरुर निराशा हुई होगी.

आइए जानते हैं वो कौन से बड़े सुपरस्टार हैं जिन्होंने आईपीएल के बाकी सत्र से अपना नाम वापस ले लिया है. और अब वह UAE में अपने टीमों के लिए खेलते नहीं दिखेंगे:

WhatsApp Group Join Now

जोस बटलर

IPL 2021: टूर्नामेंट के दूसरे सत्र से नदारद रहेंगे ये सुपरस्टार, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बाद जोस बटलर ही राजस्थान रॉयल्स की टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. हालांकि, इंग्लैंड के इस स्टार ओपनर ने आईपीएल के दूसरे सत्र में नहीं खेलने का फैसला किया है. दरअसल बटलर लीग के दौरान ही अपने दूसरे बच्चे के जन्म की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ ही वक्त बिताने का फैसला किया है.

बटलर का न खेलना राजस्थान के लिए तगड़ा झटका है क्यूंकि टीम में जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के कारण पहले से ही बाहर हैं. वहीं स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स की भी उपलब्धता पर सवालिया निशान है. राजस्थान की टीम अंक तालिका में सबसे निचे लगी हुई है, ऐसे में स्टार खिलाड़ियों के गायब रहने से रॉयल्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहना चुनौतीपूर्ण होगा.

एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स

IPL 2021: टूर्नामेंट के दूसरे सत्र से नदारद रहेंगे ये सुपरस्टार, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के युवा लेग स्पिनर एडम जाम्पा चतुर-चलाक गेंदबाज माने जाते हैं. वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. लेकिन, इस बार जाम्पा टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में आरसीबी का हिस्सा नहीं होंगे. टीम के हेड कोच माइक हेसन ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि जाम्पा के रिप्लेेसमेंट के लिए विराट की टीम में श्रीलंका के वानेंदु हसरंगा को शामिल किया गया है.

जाम्पा के अलावा केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स ने भी इस सत्र से अपना नाम वापस ले लिया है. रिचर्डसन ने टी-20 वर्ल्ड कप का हवाला देकर इस सीजन नहीं खेलने का फैसला किया है. वही सैम्स ने अपने न खेलने का कारण मेंटल हेल्थ को बताया है. न्यूजीलैंड के फिन एलेन भी इसबार यूएई की यात्रा नहीं करेंगे. उनके जगह सिंगापुर मूल के ऑल राउंडर टीम डेविड को जगह दी गई है.

पैट कमिंस

IPL 2021: टूर्नामेंट के दूसरे सत्र से नदारद रहेंगे ये सुपरस्टार, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2020 के दौरान सबसे महंगे खिलाड़ी (15 करोड़ 50 लाख रुपये) रहे पैट कमिंस भी मौजूदा सत्र में उपलब्ध नहीं होंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी गेंदबाज ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. बता दें कि कमिंस KKR गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं. उन्होंने न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी जोरदार प्रदर्शन किया है. लेकिन व्यक्तिगत कारणों से वह इस सत्र में खेलते नहीं दिखेंगे.

रिले मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन

IPL 2021: टूर्नामेंट के दूसरे सत्र से नदारद रहेंगे ये सुपरस्टार, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और आईपीएल 2021 के दौरान पंजाब किंग्स की बॉलिंग का अहम हिस्सा रहे रिले मेरेडिथ दूसरे सत्र में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. फ्रेंचाइजी ने उनके जगह ऑस्ट्रेलिया के ही दूसरे युवा तेज गेंदबाज नाथन इलिस को शामिल किया है. बता दें कि किंग्स की फ्रेंचाइजी ने उन्हें आठ करोड़ की मोटी रकम पर ख़रीदा था.

पंजाब किंग्स के ही एक अन्य गेंदबाज झाय रिचर्डसन भी दूसरे सत्र में नहीं खेलेंगे. पंजाब ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. हालांकि आईपीएल के पहले हाफ में उन्होंने अपनी प्राइस के हिसाब से परफॉरमेंस नहीं दी.

ये भी पढ़ें: On This Day - जब हेडिंग्ले में सचिन, द्रविड़ और सौरव ने किया ऐसा कारनामा, इंग्लिश गेंदबाजों को किया हैरान

 

 

Tags

Share this story