IPL 2021: तीसरा खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में, आरसीबी के हैं अहम सदस्य

 
IPL 2021: तीसरा खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में, आरसीबी के हैं अहम सदस्य

IPL 2021: आईपीएल शुरू होने से पहले तीसरा खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ चूका है. अक्षर पटेल और नितीश राणा के बाद अब आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने इसके बाद खुद को टीम से अलग कर लिया है और अभी क्वारंटीन में हैं.

बता दें कि आरसीबी का ये सलामी बल्लेबाज अब सीजन के पहले मुकाबले में यानी 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध हिस्सा नहीं ले पाएगा. वही बहुत संभव है कि अगले मुकाबले में भी आरसीबी को उनके बगैर ही ग्राउंड पर उतरना पड़े.

इससे पहले शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला अक्षर पटेल भी कोरोना संक्रमित पाए गए थें. फ़िलहाल जहाँ डीसी मुंबई में अभ्यास कर रही है वही आरसीबी की टीम में चेन्नई में मौजूद है जहाँ उन्हें सीजन ओपनर में मुंबई से भिड़ना है.

WhatsApp Group Join Now

पडिक्कल का हालिया फॉर्म रहा है शानदार

पडिक्कल का पहले दो मुकाबलों में नहीं होना बैंगलोर के लिए बड़ा झटका है क्यूंकि उनका हालिया फॉर्म शानदार रहा है. बीते दो घरेलू टूर्नामेंट सय्यद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में इस सलामी बल्लेबाज ने रनों का अम्बार खड़ा किया है. कर्णाटक के लिए खेलते हुए देवदत्त ने मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में 7 मैचों में 43.60 की औसत से 228 रन किए. वही विजय हजारे में तो इस बल्लेबाज ने रिकॉर्ड ही कायम कर दिया. किसी घरेलू टूर्नामेंट में लगातार 4 शतक ठोंकने का कारनामा उनसे पहले किसी ने नहीं किया था. 7 मैचों में 147 की औसत और 737 रन इस बल्लेबाज के प्रचंड फॉर्म की गवाही देता है.

विराट कोहली के नेतृत्व में आरसीबी एक बार फिर से कप जीतने के इरादे से उतरेगी. अब पडिक्कल की गैरमौजूदगी में आरसीबी को कम से कम पहले दो मैचों में विराट का सलामी जोड़ीदार तलाशना होगा. 9 अप्रैल के उद्घाटन मुकाबले में ही आरसीबी को गत विजेता तगड़ी विरोधी मुंबई इंडियंस का सामना करना है.

ये भी पढ़ें: केकेआर का हिस्सा बना ये खिलाड़ी, आरसीबी के लिए पहले भी खेल चूका है कई मुकाबले

Tags

Share this story