IPL 2021: खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है कौन टीम?

 
IPL 2021: खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है कौन टीम?

IPL 2021 Playoffs: दिल्ली कैपिटल्स पहले, फिर मिस्टर कूल की चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। 

अब हर आइपीएल फैंस के लिए आईपीएल बड़े ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दिल्ली को छोड़कर सभी टीमें फाइनल में पहुंच चुकी है। हालांकि दिल्ली ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। इसलिए अपने बाकी दोनों मैच जीतकर यह टीम पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी हासिल करना चाहेगी। 

कौन सी टीम किससे मुकाबला करेगी?

पहले क्वालिफायर में 10 अक्तूबर को Delhi कैपिटल्स (डीसी) का सामना तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम भिड़ेगी। यह मैच 11 अक्तूबर को शाम 7:30 बजे से शारजाह में खेला जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

सीएसके और डीसी में से जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 खेलना होगा।

केकेआर और आरसीबी में से हारने वाली टीम घर का टिकट कटवाएगी। वहीं, जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में पहुंचेगी। 

क्वालिफायर-2 का मुकाबला 13 अक्तूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

क्वालिफायर-2 में जीतने वाली टीम का फाइनल में क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम से सामना होगा।

प्रबल दावेदार दिल्ली

https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1446709679778762753?s=20

दिल्ली की टीम पहले पायदान पर मौजूद है। 10 अक्तूबर को यह टीम पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी। दिल्ली की टीम लगातार तीसरे साल प्लेऑफ में पहुंची है। दिल्ली की सबसे बड़ी मजबूती उसका गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें कगिसो रबादा से लेकर ऑनरिक नार्टजे और अवेश खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

ऋषभ पंत 2016-2021-2431रन
वीरेन्द्र सहवाग (2382 रन)
श्रेयस अय्यर (2326 रन)
शिखर धवन (1980 रन)
डेविड वार्नर (1456 रन)

दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

अमित मिश्रा 103 मैचों में 110 विकेट
कगिसो रबादा (74 विकेट)
मॉर्ने मॉर्कल (51 विकेट)
उमेश यादव (47 विकेट)
क्रिस मॉरिस (41 विकेट)

https://youtu.be/f_7Tz6IMgzg

ये भी पढ़ें: खिलाड़ी जिसे कभी हिटलर ने अपनी टीम में बुलाया था,आखरी समय भारत में ज़िंदगी कंगाली में गुज़री

Tags

Share this story