IPL 2021: 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा पहला मैच, जानें कब होगा फाइनल मुकाबला

 
IPL 2021: 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा पहला मैच, जानें कब होगा फाइनल मुकाबला

Ipl Date Release: आइपीएल के चाहने वालों के एक अच्छी खबर आ गई है. भारतीय क्रिेकट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आइपीएल 2021 की तारीखों का एलान कर दिया है. आइपीएल के 14 वें सीजन की शुरुआत नौ अप्रैल से होगी . आइपीएल का पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

आपको बता दें कि आज यानि रविवार को आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई जिसमें इस सीजन की तारीखों का एलान किया गया है, साथ ही इस बार कुल छह वेन्यू पर सारे मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं. नौ अप्रैल को चेन्नई में जो मुकाबला खेला जाएगा वो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. 

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1368472251289411584

IPL की 56 लीग में खेले जाएंगे 10 मैच

आइपीएल के 14वें सीजन के सारे प्लेऑफ मुकाबले व फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार लीग स्टेज में सभी टीमें चार वेन्यू पर अपने-अपने मैच खेलेंगे और 56 लीग के मैचों में चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच आयोजित किए जाएंगे जबकि अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 लीग मैचों का आयोजन होगा. सहसे बड़ी बात यह है कि सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे और कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेल पाएगी. सभी टीमें छह वेन्यू में से चार पर अपने लीग मैच खेलेंगी.

ये भी पढ़ें: सुनील गावास्कर का एक और डेब्यू, उनकी 50वीं वर्षगांठ पर बोर्ड ने भी किया सम्मानित

Tags

Share this story