IPL 2021: क्या पिछले फाइनल के हार का बदला ले पाएगी दिल्ली! चेपॉक में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी कैपिटल्स

 
IPL 2021: क्या पिछले फाइनल के हार का बदला ले पाएगी दिल्ली! चेपॉक में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी कैपिटल्स

IPL 2021: आईपीएल 2021 का 13 वां मुकाबला पिछले सीजन की फाइनलिस्ट के बीच होने जा रहा है. गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. जहाँ ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली यह मैच जीतकर पिछले फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी वही पर मुंबई की टीम इस सीजन लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.

दिल्ली और मुंबई के हौसले पिछले मुकाबलों को जीतकर बुलंद हैं. जहाँ दिल्ली ने पंजाब को एकतरफा 6 विकेट से हराया था वही पर मुंबई इंडियंस ने लगातार 2 मुकाबलों में कोलकाता और हैदराबाद के खिलाफ कम स्कोर का बचाव किया है. हालाँकि, जीते हुए मैचों में मुंबई के मध्य-क्रम ने संघर्ष किया है, ऐसे में दिल्ली जैसी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने मुंबई के बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी.

WhatsApp Group Join Now

रोहित शर्मा अभी तक बड़ी पारी खेलने में रहे हैं नाकाम

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को अभी तक के मैचों में शुरुआत मिली है, लेकिन उन्होंने अभी तक इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं किया है. इस मुकाबले में रोहित बड़ा स्कोर बनाने के लिए उत्सुक होंगे. वही MI के पास सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल हैं, जो अपने दिन पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं, लेकिन उन्होंने मिलकर एकसाथ फायर नहीं किया है.

मध्य-क्रम है दिक्कत, लेकिन गेंदबाजी रही है असरदार

आखिरी मैच के बाद, रोहित ने स्वीकार किया कि उनकी टीम "बीच के ओवरों में थोड़ी बेहतर बल्लेबाजी कर सकती है." हालाँकि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मुंबई के गेंदबाज पिछले दो मैचों में शानदार रहे जब उन्होंने क्रमशः 150 और 152 के कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया.

बोल्ट-बुमराह ने डेथ में किया है प्रभावित, चाहर ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (6 विकेट) की जोड़ी डेथ ओवर में असरदार रही है. वही लेग स्पिनर राहुल चाहर (7 विकेट) ने मुबई के लिए अभी तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. साथ ही बाएँ हाथ के क्रुणाल पांड्या भी गेंद से विकेट लेने की तलाश में होंगे.

जयंत यादव को मिल सकता है मौका

हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में मुंबई ने तेज रफ़्तार के गेंदबाज एडम मिल्ने को मार्को यान्सिन की जगह शामिल किया था. हालाँकि, दिल्ली की बल्लेबाजी लाइन अप और पिच की प्रकृति को देखते हुए शायद आज ऑफ़ स्पिनर जयंत यादव को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने पिछले फाइनल में इसी टीम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था.

दिल्ली की ताकत है शिखर-पृथ्वी की सलामी जोड़ी

दिल्ली की टीम पिछले मैच में शिखर धवन की बल्लेबाजी के दम पर मुकाबला जीतने में सफल रही थी. युवा पृथ्वी शॉ भी बल्ले से दमदार फॉर्म में हैं लेकिन उन्हें बड़े रन बनाने की जरुरत होगी.

रहाणे या स्मिथ, किसे मिलेगा मौका!

दिल्ली ने रविवार को पंजाब के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ को चुना लेकिन जब वे मुंबई के खिलाफ चेपॉक की धीमी पिच पर खेलेंगे, तो वे वापस अजिंक्य रहाणे के पास जा सकते हैं, जो इस तरह के ट्रैक के लिए बेहतर बल्लेबाज साबित हो सकते हैं.

शीर्ष क्रम को एकजुट होकर करना होगा प्रदर्शन

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के पास किसी भी आक्रमण में अपना खौफ पैदा करने की क्षमता है. वही पर दिल्ली टीम प्रबंधन यह उम्मीद कर रहा होगा कि उनका शीर्ष क्रम डिफेंडिंग चैंपियंस के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन करें जिनसे वे पिछले साल के फाइनल में मिली हार का बदला ले सकें.

रबाडा-नोर्किया की हो सकती है वापसी

हालांकि पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी. मुंबई के मैच में पहले पिछले साल के हीरो रहे एनरिक नोर्किया की वापसी हो सकती है. नोर्किया क्वारंटीन से निकलकर टीम बबल से जुड़ चुके हैं, ऐसे में एक बार फिर से मैच में रबाडा और नोर्किया की खतरनाक जोड़ी मैदान पर दिख सकती है.

अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकती है दिल्ली

दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ खेल में चार पेसर उतारे थें लेकिन चेन्नई में वे एक तेज गेंदबाज की जगह अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकते हैं क्योंकि चेपॉक की पिच स्पिन के लिए मददगार होगी.

उनके पास अनुभवी अमित मिश्रा, प्रवीण दुबे और टीम में शामिल किए गए नए खिलाड़ी शम्स मुलानी का विकल्प मौजूद हैं जो रविचंद्रन अश्विन का साथ निभा सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स संभावित 11: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ऋषभ पंत (कप्तान), ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्किया, आवेश खान, अमित मिश्रा

मुंबई इंडियंस संभावित 11: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट

Tags

Share this story