IPL 2021: क्या आरसीबी का होगा यह साल, जीत पाएगी अपना पहला ख़िताब!
IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल की तीन टीमों में से एक है जिसने कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. उनके अलावा दिल्ली और पंजाब को भी कामयाबी नहीं मिली है. हालाँकि, 2016 में फाइनल तक का सफ़र तय कर चुकी इस टीम ने पिछली बार प्लेऑफ़ में जगह बनाया था.
बैंगलोर की दिक्कत शुरू से ही मध्यक्रम की बल्लेबाजी रही है और हाल के वर्षों में उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी पर निर्भर रहती है. यहां तक कि एक के भी असफल होने पर, उनके पास एक बल्लेबाज की कमी रही है जो उन्हें बड़े स्कोर तक पहुंचा सके.
ग्लेन मैक्सवेल पर फ्रेंचाईजी ने खेला है बड़ा दांव
फ्रेंचाईजी ने इस ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल पर बड़ा दांव खेला है. मैक्सवेल को मध्य-क्रम में तेज तर्रार बल्लेबाजी का विकल्प प्रदान करने के लिए शामिल किया गया है.
वही केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन को शामिल करके इस पक्ष को और मजबूत करने की कोशिश की गई है. अजहरुद्दीन ने सयेद मुश्ताक अली के एक मुकाबले में मात्र 37 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रचा था. वही युवा होनहार बल्लेबाज रजत पाटीदार और आरसीबी के लिए पहले खेल चुके सचिन बेबी का विकल्प भी मौजूद है.
जेमिसन और क्रिश्चियन देंगे टीम को संतुलन
न्यूजीलैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर काइल जैमीसन और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी डैनियल क्रिश्चियन को खरीदकर टीम में संतुलन लाने की कोशिश की गई है. वही इनके पास ऑस्ट्रलिया के डेनियल सैम्स का भी विकल्प मौजूद है.
पूरी दुनिया में टी-20 लीग खेल चुके क्रिश्चियन टीम के ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं. अभी खत्म हुए बिग बैश लीग में भी वह विजेता टीम सिडनी सिक्सर्स के लिए शानदार फॉर्म में रहे थें.
उल्टा भी पड़ सकता है दांव
आरसीबी के लिए मैक्सवेल और जेमिसन का दांव उल्टा भी पड़ सकता है. जहाँ मैक्सवेल का आईपीएल रिकॉर्ड काफी ज्यादा ख़राब रहा है वही जेमिसन का यह पहला आईपीएल सीजन है, ऐसे में अभी से इनके प्रदर्शन का अनुमान लगाना उचित नहीं होगा.
इस सीजन गेंदबाजी है आरसीबी की ताकत
हर आईपीएल सीजन से विपरीत इस बार आरसीबी की गेंदबाजी पेपर पर ज्यादा मजबूत दिखती है. टीम के पास सिराज और सैनी की भारतीय जोड़ी है और साथ में ऑस्ट्रेलिया के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट केन रिचर्डसन भी उनका साथ निभाएँगे.
वही युजवेंद्र चहल और एडम जाम्पा की जोड़ी, स्पिन विभाग को मजबूत बनाती है. मैक्सवेल भी जरूरत पड़ने पर ऑफ स्पिन कर सकते हैं और भारतीय ऑफ़ स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर का विकल्प, कप्तान कोहली के पास मौजूद रहेगा.
विराट करेंगे आईपीएल में ओपनिंग
विराट ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि वह सलामी बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, लेकिन बीते बुधवार को कोरोना से उभरकर टीम में आए उनके जोड़ीदार देवदत्त पडिक्कल पहला मैच मिस कर सकते हैं.
पडिक्कल का पिछला आईपीएल बल्ले से शानदार गुजरा था. पिछले सीज़न बाए हाथ के इस बल्लेबाज ने 15 मैचों में 473 रन बनाए थें और कर्नाटक के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में भी सात मैचों में 737 रन ठोंके हैं.
आईपीएल जीतने के सपने को लेकर एकबार फिर कोहली की टोली कल से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. आरसीबी 9 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खतरनाक टीम मुंबई इंडियंस का सामना करेगी. इस सीजन एक धांसू टीम लेकर आरसीबी अपने फैन्स को ट्रॉफी जीतकर खुशियों की सौगात देना चाहेगी.