IPL 2021: दूसरे हाफ में दर्शकों को मिलेगी stadium में जाने की इज़ाज़त? ये होंगी Guidelines
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाकी बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेले जाने हैं.
इसी के साथ क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि स्टेडियम में फैंस को एंट्री मिल सकती है.
ये चाहती हैं BCCI
बीसीसीआई चाहती है कि फैंस को स्टेडियम में जाने की अनुमित दी जाए, लेकिन शर्त ये होगी कि सिर्फ ऊपर के टियर पर ही प्रशंसकों को बैठने की अनुमति मिले, क्योंकि इसमें खिलाड़ियों, सपोर्ट्स स्टाफ और आइपीएल से जुड़े हितधारकों का किसी भी तरह का कोई संपर्क न हो.
कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए ये नियम लागू किए जा सकते हैं,हालांकि, अभी भी फैंस के स्टेडियम जाने पर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
ये हो सकता हैं नियम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, यूएई क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार के साथ मिलकर दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश देने पर फैसला लेगा.
ऐसा भी हो सकता है कि स्टेडियम में सिर्फ उन्हीं दर्शकों को एंट्री दी जाए, जिनको कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है.
अभी टूर्नामेंट को शुरू होने में एक महीने से ज्यादा का समय है,ऐसे में दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश पर फैसला किसी भी समय लिया जा सकता है.
19 सितम्बर से होगा आगाज
19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से आईपीएल के बाकी बचे सीजन की शुरुआत होगी.
ये भी पढ़ें: Olympic में शामिल होगा Cricket? ICC कर रहा तैयारी, BCCI ने किया समर्थन