IPL 2022 Best catch: एविन लुईस के इस कारनामे ने उन्हें बनाया ऑल टाइम ग्रेट कैच का विनर, देखें Video

 
IPL 2022 Best catch: एविन लुईस के इस कारनामे ने उन्हें बनाया ऑल टाइम ग्रेट कैच का विनर, देखें Video

TATA IPL 2022 का अंत 30 मई की रात हुई प्रेजेंटेशन सेरेमनी के साथ हो गया. इस दौरान जहां IPL 2022 की विनर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को ट्रॉफी उठाते देखा गया तो वहीं कई अन्य खिलाड़ियो को भी पुरस्कार से सम्मानित होते हुए देखने को मिला. इस दौरान कई केटेगरी में अवॉर्ड दिए गए. इस कड़ी में लखनऊ सुपर जायट्ंस (Lucknow Super Giants)  के बल्लेबाज एविन लुईसस (Evin Lewis) को TATA IPL 2022 के बेस्ट कैच अवॉर्ड से नवाजा गया.

उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ आईपीएल के 66वें मैच में रिंकू सिंह (Rink Singh) का एक बेहतरीन कैच पकड़ा था. ये कैच इस सीजन का बेस्ट कैच बना. ये एक ऐसा कैच था जिसके पकड़े जाने की किसी को भी उम्मीद नहीं थी. जिसके चलते ये कैच ऑफ द सीजन बना.

WhatsApp Group Join Now

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

IPL 2022 Best catch: एविन लुईस के इस कारनामे ने उन्हें बनाया ऑल टाइम ग्रेट कैच का विनर, देखें Video

इस मैच में जब कोलकाता को लखनऊ पर जीत के लिए 2 बॉलों में 2 रन चाहिए थे तब पकड़ा गया था. जिसके बाद रिंकू सिंह आउट होकर पवेलियन गए और अगली गेंद पर उमेश यादवा आउट हो गए. जिसके चलते लखनऊ ने ये मैच 2 रनों से जीत लिया था.

इस मैच में केकेआर के रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. जिसका अंत एवन लुईस के उस कैच ने किया. जिसे सीजन का बेस्ट कैच चुना गया. इस कैच ने आईपीएल के बाकी कैचों को पीछे छोड़ दिया और ऑल टाइम ग्रेट कैच का अवॉर्ड अपनी झोली में डाल लिया.

ये भी पढ़ें : Orange Cap: जोस बटलर ने TATA IPL 2022 के ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, जानें बनाए कतने रन

Tags

Share this story