IPL 2022: ट्विटर पर सीएसके ने डाला “Suresh Raina” का वीडियो, तो भड़क गए लोग

इस बार सीएसके को Former Indian Cricketer सुरेश रैना की कमी खलने वाली हैं। दरअसल रैना को इस बार किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा एवं उनका बेस प्राइस भी 2 करोड़ का था। जिसके कारण ट्वीटर पर चीन्ना थाला को लोगों ने बहुत मिस और चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रोल कर दिया था। जिसके कारण 13 फ़रवरी को सीएसके के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से रैना को मिस करने वाला ट्वीट गया।
आईपीएल 2022 से पहले CSK ने महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन कर लिया था। जबकि सुरेश रैना को रिलीज कर दिया था। सुरेश रैना 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ आईपीएल ऑक्शन में आए थे। लेकिन वे ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे। यहां तक की चेन्नई के पास बकाया राशि भी मौजूद थी। लेकिन फिर भी सुरेश रैना को नहीं ख़रीदा गया हैं।
इसके बाद सोशल मीडिया पर रैना के फैंस ने खूब गुस्सा जाहिर किया।चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता में MS Dhoni के बाद अगर किसी खिलाड़ी के योगदान को याद किया जाएगा तो उसमें सुरेश रैना का नाम टॉप पर रखा जाएगा। सुरेश रैना ने चेन्नई के लिए कई सीजन्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं।वे लंबे समय तक चेन्नई से जुड़े हुए थे।

हाल ही में CSK ने एक रैना का वीडियो शेयर किया जिस पर फैंस ने चेन्नई की खूब खरी-खोटी सुनाया हैं।सीएसके ने सुरेश रैना का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें उनके योगदान को याद किया गया हैं। लेकिन ये सब सुरेश रैना के फ़ैन्स को रास नहीं आया और फैंस ने सीएसके को दिखावा न करने की नसीहत दे डाली।
आइए आपको दिखाते हैं सीएसके की पूरी पलटन:-
एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, सभ्रंशु सेनापति, सी हरी निशांत, रॉबिन उथप्पा, एन जागादिसन, अम्बाती रायदु, शिवम दुबे, के भगत वर्मा, आर हंगरगेकर, सिमर जीत सिंह, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, दीपक चाहर, डेवन कान्वे, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, मिचेल सेंटेनर, ड्वेन ब्रावो, ड़्वैने प्रेटोरिस, एम ठीक्षणा, ऐडम मिलने
यह भी पढ़े: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कितने देसी- कितने विदेशी खिलाड़ी, इस प्रकार हैं पूरी टीम
यह भी देखें: