IPL 2022: Delhi Capitals ने मोहम्मद कैफ को हटाकर अब इनको बनाया फ़ील्डिंग कोच

 
IPL 2022: Delhi Capitals ने मोहम्मद कैफ को हटाकर अब इनको बनाया फ़ील्डिंग कोच

IPL 2022: आईपीएल 2022 अब चंद दिनो बाद शुरू होने वाला है, कई आईपीएल की टीमों में फ़िलहाल उठा-पठक चल रही है। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के लिए बीजू जॉर्ज को अपना फील्डिंग कोच घोषित कर दिया है। बीजू जॉर्ज दिल्ली कैपिटल्स में मोहम्मद कैफ की जगह सम्भालेंगे। पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ काफी वक्त से इस जिम्मेदारी को सम्भाल रहे थे।

लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स के मैनजमेंट ने बीजू जॉर्ज को टीम की फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी दी है। बीजू जॉर्ज के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ में पूर्व ऑस्ट्रेल्लियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग, शेन वॉटसन और जेम्स होप्स भी शामिल हैं। हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर भी जुड़े हैं। जिससे टीम के साथ- साथ सपोर्टिंग स्टाफ भी मजबूत बना है।

WhatsApp Group Join Now

क्रिकबज़ की एक खबर के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स Delhi Capitals टीम से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। सूत्रों ने बताया है की बीजू जॉर्ज को टीम ने फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दिल्ली की टीम का कहना है कि जॉर्ज के पास आईपीएल के साथ-साथ इंटरनेशनल टीमों को कोचिंग देने का भी अनुभव है।

IPL 2022: Delhi Capitals ने मोहम्मद कैफ को हटाकर अब इनको बनाया फ़ील्डिंग कोच
Source- Twitter

बीजू जॉर्ज काफी लंबे समय से कोचिंग देते आ रहे हैं। वे भारतय महिला क्रिकेट टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। वे आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स KKR की टीम को भी फाल्डिंग की कोचिंग दे चुके हैं। बीजू जॉर्ज कोलकाता की टीम के साथ साल 2015 और 2016 में काम कर चुके हैं। वे कुवैत की नेशनल टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं।

दिल्ली कैपिटल्स Delhi Capitals ने इस सीजन में ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी है। दिल्ली की टीम ऋषभ की कप्तानी में आईपीएल 2022 का अपना पहला मैच 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले के बाद दिल्ली अपना दूसरा मैच गुजरात टाइटंस से है। आईपीएल का 15 वां सीज़न शुरू होने वाला है।

यह भी पढ़े: IPL 2022- देखें Kolkata Night Riders का पूरा शेड्यूल, मैच का समय और मैदान मिलेगा पूरा अपडेट – पढ़े खबर

यह भी देखें: Shane Warne: मौत से पहले खिलाड़ी ने कराई थी मसाज! रिजॉर्ड के CCTV में नज़र आईं 4 महिलाएं

https://youtu.be/BE3b9f8qTHI

Tags

Share this story