IPL: पाकिस्तानी दौरा रद्द होने से बने रहेंगे आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ी,भारत के लिए खुशी की खबर
हाल में ही अपने सुरक्षा का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान से मैच रद्द करवा लिया था। और आप इंग्लैंड ने भी पाकिस्तानी दौरा रद्द करवा लिया है। यह फैसला जहां पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी आवाम के लिए बुरा है वही भारत और आईपीएल के लिए फायदेमंद है।
दरअसल इंग्लैंड की टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान में 13 और 14 अक्तूबर को दो वॉर्मअप मैच खेलने थे। और इसी दौरान भारत में आईपीएल मैच का प्लेऑफ और फाइनल खेला जाएगा।
इस फैसले के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल मैच में मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल मे इसी शर्त पर शामिल होने की मंजूरी दी कि वह पाकिस्तान सीरीज के लिए राष्ट्रीय कैंप से जुड़ेंगे।
कौन-कौन से इंग्लैंड के खिलाड़ी दूसरे चरण में खेल रहे हैं?
इयोन मोर्गन (केकेआर, कप्तान), सैम करन (सीएसके, ऑलराउंडर), मोईन अली (सीएसके, ऑलराउंडर), टॉम करन (दिल्ली कैपिटल्स), सैम बिलिंग्स (दिल्ली कैपिटल्स), क्रिस जॉर्डन (पंजाब किंग्स), जेसन रॉय (सनराइजर्स हैदराबाद), आदिल रशीद (पंजाब किंग्स), जॉर्ज गार्टन (आरसीबी), लियाम लिविंगस्टन (राजस्थान रॉयल्स)