IPL Facts : इस बल्लेबाज ने बनाए है ऐसे रिकॉर्ड, जिसे कोई नहीं तोड़ पाएगा
IPL Facts: इंडियन प्रीमियर लीग का अब 15वां सीजन शुरू होने वाला है. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी हम आपके लिए लाए है, आईपीएल से जुड़ा ऐसा रोचक तथ्य जिसे जान कर आप हैरान हो जाएंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसे बल्लेबाज है जो किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकते है. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनके बल्ले से रन निकलना बंद ही नहीं होते थे.
विराट कोहली के शुभ रहा था साल 2016
विराट कोहली के लिए साल 2016 कुछ ऐसा ही था. इस साल विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तो खूब रन बनाए ही, साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी उनका बल्ला जमकर चला. इस सीजन में विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. आईपीएल के इतिहास में आज तक वैसी बल्लेबाजी कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाया है.
विराट कोहली ने क़ायम किया रिकॉर्ड
खुद विराट कोहली भी आज तक वैसी लय में नजर नहीं आए है. इस सीजन में विराट कोहली ने ऐसे रिकॉर्ड बना दिए थे, जो IPL में आज तक नहीं टूट पाए. ये ऐसे रिकॉर्ड्स बन गए हैं, जिनका टूटना आगे भी असंभव सा है.ऐसे कम ही मौके बनते हैं, जब कोई खिलाड़ी शतक लगा पाता है. लेकिन विराट कोहली ने IPL 2016 में तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक ठोक डाले थे.
एक मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) के साथ मिलकर 229 रन की दमदार साझेदारी करी थी. गुजरात लायंस (Gujarat Lions) के खिलाफ इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने शतक ठोके थे. IPL 2016 में 81.08 के चौंकाने वाले औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. टी-20 क्रिकेट में इस औसत से रन बना पाना अंसभव सा है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने IPL 2016 में कुल 16 मैच खेलते हुए करीब 973 रन बनाए थे. वह एक हजार रन बनाने से केवल 27 रन ही पीछे रह गए थे. IPL की शुरुआत से लेकर अब तक कोई भी खिलाड़ी एक सीजन में 800 रन भी नहीं बना पाया है. ऐसे में विराट का यह रिकॉर्ड टूट पाना नामुमकिन सा लगता है. किसी खिलाड़ी से इस रिकॉर्ड के तोड़ पाने की कल्पना नही कर सकते.
यह भी पढ़े: Video IPL 2022: Delhi के प्लेऑफ़ में जगह बनाने को लेकर Aakash Chopra ने उठाए सवाल
यह भी देखें: IPL 2022: आईपीएल ने खत्म किया इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, जानें पूरी सच्चाई