आईपीएल के पैसे ने कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का डीएनए भी बदल दिया है: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष

 
आईपीएल के पैसे ने कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का डीएनए भी बदल दिया है: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि आईपीएल के पैसे ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों को क्रिकेट खेलना ही भुला दिया है। वह आक्रामक होकर खेलना भूल चुके हैं क्योंकि एपीएल से उन्हें पैसों के अलावा भी कई चीजें मिलती है। यही वजह है कि वे राष्ट्रीय टीम की जगह लीग में खेलना पसंद करते हैं।

https://youtu.be/AIZilcXfIGw

हाल के दिनों में ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपने पहले मैच से पहले ही पाकिस्तान से पुनः स्वदेश लौट गई। और इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान से अपना दौरा खत्म कर दिया। इन सारे मसले पर भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत को ही जिम्मेदार ठहरा रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा कहते है कि आईपीएल के सामने खिलाड़ी हर चीज नजरअंदाज कर रहे हैं। इस लीग से मिलने वाले पैसे के प्रति ज्यादा आकर्षित हैं बजाय कि अपने देश की टीम के लिए खेलने के।

WhatsApp Group Join Now

राजा ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को गलत ठहराते हुए कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स पर काफी दबाव है। वे अपना आईपीएल अनुबंध बचाए रखना चाहते हैं क्योंकि उन्हें वहां से बहुत पैसा और अन्य सुविधाएं मिलती हैं।'

ये भी पढ़ें: IPL: आईपीएल पर फिर छाया कोरोना का प्रभाव

Tags

Share this story