comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIPL 2022: Sunrisers Hyderabad आज खेलेगी अपना पहला अभ्यास मैच, यहां देखें लाइव

IPL 2022: Sunrisers Hyderabad आज खेलेगी अपना पहला अभ्यास मैच, यहां देखें लाइव

Published Date:

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 26 मार्च से होना है लेकिन उससे पहले आज शाम 5 बजे भी फैंस को एक्शन का डोज मिलने वाला है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम सोमवार शाम 5 बजे आईपीएल के 15वें सीजन का अपना पहला अभ्यास मैच खेलने वाली है. इस मैच को आप मैदान से लाइव सनराइजर्स हैदराबाद के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) करेंगे. इस मैच के लिए साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम, मार्को जेनसन और सीन एबॉट मौजूद नहीं रहेंगे. ये तीनों खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम के लिए बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा हैं. इसने अलावा टीम के बाकी सभी खिलाड़ी इस मैच के लिए मौजूद होंगे.

इस अभ्यास मैच से सनराइजर्स हैदराबाद को अपने कई सवालों के जबाव मिल जाएंगे. इस मैच के बाद ही टीम मैनेजमेंट को पता चल जाएगा कि टीम का प्लेइंग इलेवन और बल्लेबाजी क्रम आईपीएल के लीग मैचों के लिए क्या रहेगा. इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन की फिटनेस को लेकर उठ रहे सवालों की सच्चाई भी सामने आ जाएगी. दरअसल केन विलियमसन को पिछले साल नवंबर के महीने में कंधे में चोट लगी थी. जिसके बाद से ही वो चोट से उभरने के लिए जूझ रहे थे.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपना पहला मैच 29 मार्च को एमसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. टीम के अहम खिलाड़ियों की बात करें तो निकोलस पूरन, भुवनेश्वर कुमार, एडन मार्क्रम, टी नटराजन और कप्तान केन विलियमसन के नाम शामिल हैं. टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन कर आईपीएल का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें : Video IPL 2022: Delhi के प्लेऑफ़ में जगह बनाने को लेकर Aakash Chopra ने उठाए सवाल

जरूर देखें : IPL 2022: आईपीएल ने खत्म किया इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, जानें पूरी सच्चाई

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noise GT 08: अब फोन के फीचर्स के साथ सिम लगने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise GT 08: स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच कनेक्ट करने की...