IPL UPDATES: आईपीएल के मीडिया राइट्स का टेंडर होगा जारी, मुकेश अंबानी समेत कई प्रतिष्ठानो के बीच रेस
आईपीएल जबसे शुरू हुआ है तबसे उद्योगपतियों की चाँदी हो रखी है इस इंडियन प्रीमियर लीग से कई देसी और विदेशी उद्योगपतियों ने धन कमाया है। इस बार आईपीएल के मीडिया राइट्स ई-ऑक्शन के ज़रिए बेचे जाने वाले है, मीडिया राइट्स पाँच साल के लिए बेचे जाएँगे।
मीडिया राइट्स छोटे-छोटे भागों में बटे है। इसके तहत भारत में प्रसारण अधिकार डिजिटल राइट्स, टीवी राइट्स और ग्लोबल प्रसारण की बोली लगेगी। बीसीसीआई को आईपीएल 2021 के बीच में ही साल 2023 से 2027 तक के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स का टेंडर जारी करने को कहा गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है की आने वाली 25 अक्टूबर को आईपीएल के मीडिया राइट्स के टेंडर रिलीज़ किए जाएँगे। अभी तक स्टार इंडिया के पास आईपीएल के मीडिया राइट्स है। उसने 2017 से 2022 तक ये मीडिया राइट्स 16347 करोड़ में ख़रीदे थे ।
इस बार बीसीसीआई को दोगुने भाव मिलने की उम्मीद दिख रही है। बीसीसीआई को कम से कम 30 से 35 हज़ार करोड़ का भाव मिलने की उम्मीद है। फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के मुताबिक़ मुकेश अंबानी की रिलायंस जीयो, फेसबुक, ऐमज़ान जैसे बड़ी कंपनिया भी दौड़ में शामिल है।
सोनी और जी एंटरटेनमेंट नामक दो बड़ी कंपनिया बीसीसीआई के मीडिया राइट्स में मिल कर बोली लगाएँगी। अभी आईपीएल में स्टार भारत बीसीसीआई को एक मैच के प्रसारण के लगभग 54.5 करोड़ दे रहा है और माना जा रहा है की अगले टेंडर में यह बेस प्राइस होगा।
दस से अधिक भाषाओं में लगभग 75 समाचार, मनोरंजन, खेल और मूवी चैनलों के साथ सोनी-जी एलायंस इस क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा प्लेयर बन गया है। उसकी बाजार हिस्सेदारी 27 प्रतिशत अधिक है। वहीं, डिज्नी के स्टार इंडिया की बाजार हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने आईसीसी की मंशा भांपते हुए ऐसा किया है।
कुछ समय पहले आईसीसी ने 2024 से 2031 तक की अवधि में वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के कार्यक्रम की जानकारी दी थी। तो ज़ाहिर सी बात है बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है तो वह अपने हाथ से ये डील जाने नहीं देगा।
यह भी पढ़े: IPL 2021- राजस्थान रॉयल्स कर सकती है 3 बदलाव, Star Sports पर ऐसे देखे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
यह भी देखे: