इरफान पठान ने की विराट कोहली की तारीफ तो ट्रोलर ने 'चमचा' कहकर पुकारा, ऑलराउंडर ने दी यह प्रतिक्रिया
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हाल ही में साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल में भारत की हार के लिए विराट एंड टीम का बचाव करते हुए अभ्यास मैच की कमी को जिम्मेदार ठहराया है.
बता दे कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
अभ्यास मैच की कमी को किया उजागर
इरफान पठान ने कहा, "जब भारत दूसरे सत्र में फील्डिंग करने आया तो हमारे गेंदबाज पहले से ही थक गए थे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत ने ज्यादा मैच अभ्यास नहीं किया था.
जब टीम ज्यादा मैच अभ्यास नहीं करती है तो वह मैच के लिए जरूरी फिटनेस नहीं रख पाती है।" पठान का मानना है कि भारत की पहली पारी ठीक थी लेकिन दूसरी पारी देखकर निराशा हुई.
गेंदबाज़ी को भी माना हार की बड़ी वजह
उन्होंने कहा, "भारत को कुछ बल्लेबाजों के साथ खेलना चाहिए था जिसे मैंने फाइनल से पहले भी कहा था। मेरे ख्याल से टीम में एक और बल्लेबाजी की जरूरत थी."
पठान ने कहा, "मेरे ख्याल से भारतीय गेंदबाजों को बाउंसर करनी चाहिए थी जैसा नील वेगनर ने की और इन्हें अपने लेंग्थ में सुधार की जरूरत थी"
ट्विटर पर हुए ट्रोल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दैरान जिस वक़्त में इरफान पठान कप्तान कोहली की तारीफ कर रहे थे. तब ट्विटर पर एक फैन ने इरफान पठान को विराट कोहली का चमचा बताया है.
फैन ने कहा कि क्या पठान को विराट कोहली की तारीफ करने के लिए पैसे मिल रहे हैं.
पठान ने दी यह प्रतिक्रिया
फैन के इस आरोप के बाद इरफान पठान ने जवाब दिया था. इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तो क्या आप मुझे दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी की तारीफ करते देखना नहीं चाहते.'
इरफान पठान के इस ट्वीट के बाद फैन ने जवाब देते हुए लिखा, 'जितनी तारीफ करनी है करो, लेकिन ऐसे मत करो कि आप एक फैन बन गए हो.
यहां तक कि सबसे शानदार खिलाड़ियों में भी कुछ कमी जरूर होती है. उन बातों को भी उजागर करें.'
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG, शुभमन गिल के घुटनों में लगी गम्भीर चोट, 2 महीने रहेंगे मैदान से दूर