ISSF शॉटगन वर्ल्ड कप: कज़ाकिस्तान को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने जीता कांस्य पदक, रूस ने स्वर्ण पर साधा निशाना

 
ISSF शॉटगन वर्ल्ड कप: कज़ाकिस्तान को हराकर  भारतीय पुरुष टीम ने जीता कांस्य पदक, रूस ने स्वर्ण पर साधा निशाना

ISSF Shotgun World Cup 2021: आज भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने काहिरा में चल रहे शॉटगन वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीता है. अन्तराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्टस फेडरेसन टूर्नामेंट के तीसरे प्रतियोगिता के दिन भारत के मैराज अहमद खान, अंगद वीर सिंह बाजवा और गुरजोत खंगूरा की तिकड़ी ने कज़ाकिस्तान के डेविड पोचीवालोव, एडुई येंचेको और अलेक्जेंडर मुखारदेव की जोड़ी को 6-2 के बड़े फासले से परास्त किया. अब भारत अंक तालिका में एक पदक और जोड़ चुका है. इस एक पदक के साथ भारत छठे स्थान पर पहुंच गया है

भारतीय तिकड़ी ने शुक्रवार की शाम क्वालिफिकेशन दौर में 7 राउन्ड में 25 शॉट के साथ 491 का स्कोर बनाया था. जिसकी वजह से उन्हें कांस्य पदक मुकाबले में मौका मिला, हालांकि पुरुष टीम फाइनल में भी पहुंच सकती थी लेकिन रूस ने सारे अरमानों पर पानी फ़ेर दियें. कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में रूस ने भारत को शूट ऑफ में 6-5 से हार थमा दी. कांस्य पदक वाले मैच में बाजवा स्टार रहे, जिन्होंने सभी 16 निशाने सीधे टार्गेट पर साधें. उधर रूस ने स्वर्ण पदक को आसानी से अपने नाम किया. रूस ने चेक रिपब्लिक को 6-0 से धूल चटा दी

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Media_SAI/status/1365345632555212801?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1365345632555212801%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fsports%2Fother-sports%2Findian-men-skeet-team-wins-bronze-medal-in-issf-shotgun-world-cup-2021

महिला टीम के हाथ लगी निराशा, कांस्य से चुकी भारतीय महिला टीम

पुरुषों की तरह भारतीय महिला टीम ने भी कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई. लेकिन, गनीमत सेखों,परिनाज धालीवाल और कार्तिकी सिंह शक्तिवात की तिकड़ी को निराशा हाथ लगी. कज़ाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही ओल्गा पैनेरिना, रिनाटा नसीरोवा और असेम ओरिनबाय ने भारतीय तिकड़ी को 6-4 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.

व्यक्तिगत स्पर्धा में भारतीय दल का साधारण प्रदर्शन

भारतीय निशानेबाज हालांकि व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रभावशाली नहीं रहे और वे छह निशानेबाज फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे. सीजन की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य जीतने के लिए उन्होंने खुद का प्रदर्शन सुधारा और एक टीम के तौर पर सराहनीय प्रदर्शन किया. ओलिंपिक खेलों के कोटा विजेता बाजवा और खान से बहुत उम्मीद की गई थी, लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उच्च प्रतिस्पर्धा के बीच दोनों ताल नहीं मिला सके

बता दें कि काहिरा में इस 22 फरवरी से पांच मार्च तक आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. फिलहाल रूस दो स्वर्ण और एक रजत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है  

इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई से मांगी छुट्टी, नहीं खेलेंगे चौथा टेस्ट मैच

Tags

Share this story