आ गया जडेजा का बाप! पहले चीते की फुर्ती से लगाई दौड़ फिर नो मेंस लैंड में गिर रही बॉल को उछलकर दबोचा, देखें वीडियो

 
आ गया जडेजा का बाप! पहले चीते की फुर्ती से लगाई दौड़ फिर नो मेंस लैंड में गिर रही बॉल को उछलकर दबोचा, देखें वीडियो

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का फासला बचा है. ऐसे में आईसीसी (ICC) इस टूर्नामेंट को मजेदार बनाने की हर संभव कोशिश करेगी. इस बार ऑस्ट्रेलिया में इस टूर्नामेंट का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नबंवर तक होना है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई वोल्टेज मैच के साथ करेगी.

इससे पहले आईसीसी अपने ट्विटर हैंडल से टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी हुई अनेको वीडियों शेयर कर रहा है. जिसके जरिए फैंस टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को जी रहे हैं. आज हम भी आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने वाले हैं जिसे देख आप को खूब मजा आएगा.

WhatsApp Group Join Now

आईसीसी ने शेयर किया शानदार वीडियो

आईसीसी (ICC) ने एक दिन पहले अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था. जिसे फैंस की ओर से खूब प्यार दिया जा रहा है. इस वीडियो के जरिए आईसीसी की ओर से इस टूर्नामेंट में अब तक लिए गए बेहतरीन कैच में से एक शानदार कैच दिखाया गया है.

कब और कहां का है ये मैच

बताते चलें कि ये वीडियो 2019 टी20 वर्ल्ड कप का है. ये टी20 वर्ल्ड कप 2019 में दुबई में खेले गया था. ये वीडियो उस साल के क्वालिफायर मैच का है. जहां स्कॉटलैंड और यूएई की टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखी जा सकती है. ये इस टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा क्वालिफायर मैच था.

वीडियो में दिखा उड़ता हुआ चीता

इस वीडियो में आप स्कॉटलैंड की तरफ से जॉर्ज मन्सी (George Munsey) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं. इस मैच के दौरान तब मैदान पर उड़ात हुआ चीता देखा गया जब पारी के 13वें ओवर में अहमद रजा की गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन ये शॉट मिस टाइम हो गया. तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार से दौड़ते हुए रमीज़ शहजाद ने हवा में उछलते हुए ये बेहतरीन कैच पकड़ लिया.

क्वालिफायर राउंड की 8 टीमें

क्वालिफायर राउंड की आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इन मुकाबलों की टॉप की चार टीमें अगले राउंड यानी सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी.

  • ग्रुप-ए : नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका और यूएई
  • ग्रुप-बी : आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे

सुपर 12 की 8 टीमें –

  • ग्रुप-1: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड – ग्रुप में 2 जगह बाकी – ग्रुप-ए की विनर टीम और ग्रुप-बी की रनर अप टीम ग्रुप1 में जगह बनानएंगी.
  • ग्रुप-2: भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका- ग्रुप में 2 जगह बाकी – ग्रुप-बी की विनर टीम और ग्रुप-ए की रनर अप टीम ग्रुप 2 में जगह बनानएंगी.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story