जूनियर हॉकी विश्व कप: Pakistan लेंगे इस टूर्नामेंट में भाग, पिछली बार भारत ने वीजा देने से किया था इनकार 

 
जूनियर हॉकी विश्व कप: Pakistan लेंगे इस टूर्नामेंट में भाग, पिछली बार भारत ने वीजा देने से किया था इनकार 

Junior Mens Hockey World Cup: पाकिस्तान की टीम 2016 में भारतीय उच्चायोग के द्वारा वीजा ना देने से इनकार के वजह से जूनियर विश्व कप में भाग नहीं ले पाई थी।

पाकिस्तान हॉकी महासंघ एफआईएच जूनियर विश्व कप में भाग लेने के प्रति आश्वस्त है। क्योंकि वह पिछली बार
2016 में भारत में हुए इस टूर्नामेंट में वीजा मामलों की वजह से हिस्सा नहीं ले पाया था।

पीएचएफ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर खालिद सज्जाद खोकर के अनुसार विश्व हॉकी संस्था (एफआईएच) द्वारा देर से सूचित करने के बावजूद भी महासंघ ने वीजा प्रक्रिया के लिए भारतीय उच्चायोग को सभी जरूरी दस्तावेज समय पर भेज दिए हैं।

खालिद सज्जाद खोकर ने कहा कि , 'जब 2016 में भारत ने जूनियर विश्व कप की मेजबानी की थी, तब मेजबान देश के पास जरूरी वीजा जारी करने के लिए पर्याप्त समय नहीं रहने के कारण वो नहीं जा पाए थे"

WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि एफआईएच जूनियर विश्व कप भुवनेश्वर में 24 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच होने वाले हैं। इससे पहले 2018 के बाद पाकिस्तान की कोई हॉकी टीम भारत नहीं आई है। हालांकि उस साल पाकिस्तान टीम ने पुरुष विश्व कप में हिस्सा लिया था।

https://youtu.be/tpBMP6GC-Yo

ये भी पढ़ें: कीर्तिमान: रोहित शर्मा ने 20-20 में रचा इतिहास, 400 छक्के लगाने वाले सिर्फ भारत नहीं एशिया के पहले बल्लेबाज बने

Tags

Share this story