Kagiso Rabada की कहर बरपाती गेंदों में उड़ा इंग्लैंड, ये बड़ा रिकॉर्ड बनाकर इतिहास के पन्नों में नाम किया दर्ज

 
Kagiso Rabada की कहर बरपाती गेंदों में उड़ा इंग्लैंड, ये बड़ा रिकॉर्ड बनाकर इतिहास के पन्नों में नाम किया दर्ज

Kagiso Rabada: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज का कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) दुनियां भर में अपनी तेजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंन अपनी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. रबाडा ने धारधार गेंदबाजी करते हुए पहले टेस्ट मैच में 7 शिकार किए. रबाडा की तेज तर्रार गेंदों के आगे इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और साउथ अफ्रीका ने मैच 12 रन से अपने नाम कर लिया.

इस मैच में कागिसो रबाडा ने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखाई. रबाड़ा ने जहां पहली पारी में सिर्फ 55 रन दिए तो दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज उनके आगे सिर्फ 27 रन ही बना सके. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में रबाडा को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. रबाडा ने इन 7 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Kagiso Rabada

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1560831491734650880?s=20&t=U7qjgUz37WE1TqgbWT5NwQ

इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही कगिसो रबाडा ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 10,065 गेंदें फेंककर 250 विकेट चटकाए हैं. वहीं 250 विकेट लेने के मुकाम तक पहुंचने के लिए पूर्व अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 9927 ही गेंदें ली थी. रबाडा ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं.

Kagiso Rabada की कहर बरपाती गेंदों में उड़ा इंग्लैंड, ये बड़ा रिकॉर्ड बनाकर इतिहास के पन्नों में नाम किया दर्ज

मैच का हाल

इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए थे. जबके बाद साउथ अफ्रीका ने 326 रन अपनी पहली पारी में बनाए. दूसरी पारी में खेलते हुए इंग्लैंड पारी की हार भी नहीं बचा सकी और 149 रनों पर ढेर हो गई और इसी के साथ मैच को 12 रनों से जीतकर साउथ अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.

ये भी पढ़ें : ICC के इन अवॉर्ड्स पर सबसे ज्यादा भारत ने किया है कब्जा, तो वहीं पाकिस्तान रहा है फिसड्डी

Tags

Share this story