Khelo India Youth Games: हरियाणा पहुंचा पहले नंबर पर, जानें 6 दिन के बाद कैसी दिखती है अंकतालिका
Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 (Khelo India Youth Games) में खिलाड़ी धमाकेदार जलवा दिखा रहे हैं. जहां देश के हर प्रदेश से खिलाड़ी अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं. बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में हरयाणा का अब तक का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि वे इस प्रतियोगिता की पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर हैं. आज इस लेख में बताएंगे कि अंकतालिका क
Khelo India Youth Games अंक तालिका
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की अंक तालिका पर नजर डाले तो हरियाणा ने 21 स्वर्ण पदकों के साथ नंबर 1 का स्थान अपने नाम रखा हुआ है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र 20 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे, 18 स्वर्ण पदकों के साथ मध्यप्रदेश तीसरे, राजस्थान चौथे और ओडीसा पाचवें स्थान पर हैं.
11 फरवरी तक होगा धमाका
इसके साथ ही विभिन्न खेल इस प्रतियोगिता में होने वाले है. जहां दिन-प्रतिदिन खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने वाले हैं. इस टूर्नामेंंट की शुरूआत 30 जनवरी से हुई है. ये टूर्नामेंट अब 11 फरवरी तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में देश भर के करीब 6 हजार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का हुनर बिखेरने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : Khelo India Youth Games: किन शहरों में कौनसे खेलों के अंदर कितने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, जानें पूरी डिटेल्स