KKR Vs RCB: 12 मिनट भी नहीं टिके अपने 200 वें मैच में Virat Kohli

 
KKR Vs RCB: 12 मिनट भी नहीं टिके अपने 200 वें मैच में Virat Kohli

कोहली एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के बाद 200 वां आइपीएल खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। वहीं विराट किसी एक फ्रैंचाइजी की तरफ से 200 मुकाबले खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हो गए।

इस कारनामे के साथ रिकॉर्ड बनाने की बेताब बादशाह विराट कोहली ने अपने सुनहरे करियर में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

मैच में कोहली का परफॉर्मेंस:

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। फिर
आरसीबी की तरफ से विराट कोहली खुद देवदत्त पडीक्कल के साथ पारी की शुरुआत करने आएं।

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के रूप में पहले ओवर के बाद प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में पांच रन के स्कोर पर एलबीडब्लू हो गए। अपने 200 वें में मैच में कोहली सिर्फ 12 मिनट टिक सके।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1439956514035445768?s=20

इस मैच में खास क्या हुआ:

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में नीली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है। यह नीली जर्सी पीपीई किट के कलर से मिलती है।

आईपीएल में KKR VS RCB टीमों 28 वीं बार आमने- सामने होगी। इससे पहले 27 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 14 बार शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली है तो 13 बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी बाजी मारी है।

https://youtu.be/SkYhH-rvv6M

ये भी पढ़ें: KKR Vs RCB : Virat Kohli का 200वां आईपीएल मुकाबले में जीत हार पर दोनों टीम पर क्या असर पड़ेगी?

Tags

Share this story