KL Rahul और Athiya Shetty की 'रोमांटिक' फोटो ने फिर दी डेटिंग की ख़बरों को हवा, जानें क्या है माजरा

भारत में क्रिकेट खिलाड़ियों और बॉलीवुड के बीच रिश्ता काफी पुराना है। मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की है.
फिलहाल ओपनर केएल राहुल और आथिया शेट्टी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आथिया सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसे सार्वजनिक भी कर चुकी हैं.
लेकिन इस बार राहुल की पोस्ट की वजह से ये जोड़ी चारों ओर सुर्खियों में बनी हुई है.
क्या है फ़ोटो में
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ तस्वीर शेयर की है.
फोटो में आथिया ने ब्लू और पर्पल कलर की ड्रेस पहनी हुई है, वहीं केएल ने ब्लैक ब्लेजर के साथ वाइट हाईनेक पहना है.
बता दें कि दोनों ने एक सनग्लास ब्रांड के लिए फोटो शूट कराया है.
फैन्स ने भेजा प्यार
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की ये तस्वीर देखकर फैंस बेहद खुश हैं.
और उनकी इस पोस्ट पर 3 घण्टे के भीतर ही 10 लाख लाइक्स और 6 हज़ार से ज्यादा कमैंट्स आ चुके है.
हार्दिक ने ली चुटकी
हार्दिक पंड्या ने राहुल की पोस्ट पर मजे लेते हुए फ्लेम वाली दो इमोजी पोस्ट की हैं, हार्दिक के रिएक्शन पर भी बहुत से लोगों ने कमेंट किए हैं
हार्दिक के अलावा रॉबिन उथप्पा की पत्नी शीतल उथप्पा ने हार्ट आइज और हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की हैं.
अभिनेत्री अनुष्का रंजन ने लिखा, ‘डैपर बॉय'के साथ हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की है.
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्राफ ने लिखा, ‘Smoke showww…’ के साथ फ्लेम वाली कई इमोजी भी पोस्ट की हैं.
कहीं दोनों साथ तो नही है?
केएल राहुल इंडियन क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए इंग्लैंड में हैं. हाल ही में अथिया ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी,
जिससे ये अटकलें लगने लगी थी कि अथिया केएल राहुल के साथ इंग्लैंड में हैं. क्योंकि केएल राहुल ने भी कुछ फोटोज शेयर की थी
और दोनों की तस्वीरों का बैकग्राउंड एक जैसा दिख रहा था.
ये भी पढ़ें : 17 साल की शैफाली को क्यों कहा जाता है महिला टीम की ‘लेडी सहवाग’